यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। Supreme Court के बाद केंद्र एवं राज्य सरकार के ट्रिपल तलाक के मामले में बहुत सक्रिय होने के बाद भी इसका दुरुपयोग बढ़ता दिखाई दे रहा है।
ट्रिपल तलाक का एक मामला मेरठ से सामने आया है। यहां के एक युवक ने भरी पंचायत में अपनी 2 पत्नियों को एक साथ तीन बार तलाक बोल दिया। मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के मंढियाई गांव में युवक ने अपनी 2 पत्नियों को भरी पंचायत में तलाक दे दिया। तो वहीं एक पत्नी के पिता (युवक के ससुर) ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दी है जबकि दूसरी पत्नी के रिश्तेदार उसे अपने साथ लेकर चले गए। अब पुलिस इस बड़े मामले की जांच में जुट गई है।
पढ़िए- किरायेदार पसंद आ गया तो हरियाणा की छोरी प्रेमी युवक को लेकर फरार, पुलिस ने…
पढ़िए- ये Principal लड़की का दिन में लेता था Exam और रात में करता था रेप, ऐसे हुआ खुलासा
मेरठ के मंढियाई निवासी युवक का गांव के ही युवती से 2 साल पहले निकाह हुआ था और कुछ दिन पहले युवक गांव की दूसरी युवती को लेकर फरार हो गया। इसके बाद उसने उस युवती से भी निकाह कर लिया था लेकिन वह दूसरी पत्नी को लेकर गांव लौटा तो ग्रामीणों ने विरोध किया। इसके बाद गांव में पंचायत बैठ गई। जिसमें युवक पर पहली पत्नी के साथ रहने और दूसरी पत्नी को तलाक देने का दबाव बनाया गया।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--