खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
Lucknow ।। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं यूपी की पूर्व सीएम मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में दयाशंकर सिंह को BJP से 6 साल के लिए निकाला जा चुका था। तो वहीं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने एक बार फिर मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
उन्होंने अपमान करने की नियत से कहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती की पार्टी को ‘परचून की दुकान’ करार दिया है। जानकारी के मुताबिक, अभी हाल ही में दोबारा प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष बनने के बाद सिंह अपने गृह जिले बलिया आए थे।
पढ़िए- अभीः अभीः बसपा सुप्रीमो मायावती ने इन दो दिग्गज नेताओं को पार्टी से किया बाहर, लगाए ये आरोप
यहां उन्होंने कहा कि बसपा कोई दल नहीं हैं, बल्कि एक ‘परचून की दुकान’ है। आपको बता दें कि वर्ष 2016 में बीएसपी प्रमुख के प्रति की गई टिप्पणी के प्रकरण में उन्हें मिले जनसमर्थन के कारण मायावती जैसी ‘हठी महिला’ को भी पीछे हटना पड़ा था।
पढ़िए- लालू यहां खेलेंगे होली, हो रही है क्विंटल भर अबीर की व्यवस्था
गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह ने July 2016 में मायावती को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। मामले के तूल पकड़ने पर उन्हें BJP से निकाल दिया गया था। करीबन दस दिनों तक लापता रहने के बाद उन्हें 29 July को बिहार के बक्सर में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में पिछले साल March में उन्हें पार्टी में दोबार शामिल कर लिया गया।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--