खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
Lucknow ।। Bahujan Samaj Party (BSP) की मुखिया मायावती ने पार्टी से काम न करने वाले बड़े से बड़े नेता को किनारे लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि मायावती ने बड़ा निर्णय लेते हुए कानपुर नगर अध्यक्ष पद से पूर्व मंत्री अनंत मिश्रा उर्फ अंटू मिश्रा को हटा दिया है। उन्होने अंटू मिश्रा के स्थान पर सुरेंद्र कुशवाहा को नया नगर अध्यक्ष बनाया है।
मिश्राजी की मिश्री में घुल गए अखिलेश-शिवपाल
पढ़िए- लोकसभा उप-चुनाव में मायावती करेंगी समाजवादी पार्टी का समर्थन, प्रेस-कॉन्फ्रेंस कल
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री अनंत मिश्रा बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा के रिश्तेदार हैं एवं कानपुर के प्रतिष्ठत व्यक्ति हैं।
पढ़िए- मेघालय: सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी कांग्रेस, अहमद पटेल राज्य के लिए रवाना
सूत्रों के मुताबिक, नगर निगम चुनावों मे पार्टी की बुरी तरह हार, पूर्व मंत्री अनंत मिश्रा को हटाये जाने का प्रमुख वजह बताई जा रही है। कानपुर के मेयर पद सहित 110 में 107 वार्डों मे चुनाव हार गई थी।
इसका प्रमुख कारण टिकटों के लिये सही व्यक्ति का चयन न होना रहा था। साथ ही CBI ने NRHM घोटाले मे पूर्व मंत्री अनंत मिश्रा के खिलाफ कोर्ट मे चार्जशीट दाखिल कर मुकदमा चलाये जाने की अनुमति मांगी है और यह भी हटाये जाने की एक वजह है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--