img

लखनऊ ।। फूलपर उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सपा के बड़े नेताओं ने अपनी पूरी
ताकत झोंक दी। तो वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल
के समर्थन में एक रोड शो किया।

रोड शो शहर के कई इलाकों से होकर गुजरा। इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने सपा-बसपा के
गठबंधन को एक अच्छी शुरुआत बताते हुए BJP जमकर बरसे।

पढ़िए- भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद कलराज मिश्रा ने कहा ‘अखिलेश हिन्दू हैं, संस्कारी हैं और मेरे…

उन्होंने ने कहा कि चुनाव का आज आखिरी दिन है। BJP ने अपनी पूरी कोशिश की है और
आगे भी करेगी। जनता देख रही है कि केंद्र सरकार के 5 बजटों में उसे क्या मिला है।

किसानों को धोखा मिला, नौजवानों को नौकरी नहीं मिली, जितने भी वादे BJP ने किए थे
उनमें से एक भी पूरा नहीं किया अगर किए हों तो बताएं।

पढ़िए- BJP अतीक अहमद को कर रही परेशान, बेटे उमर ने लगाए आरोप, कहा सपा…

गठबंधन से क्या परिवर्तन आएगा? इस सवाल पर अखिलेश ने कहा कि ये एक अच्छी
शुरूआत है। आने वाले दिनों में कोई न कोई रास्ता जरूर निकलेगा।

सीएम योगी के बयान साप-छछूंदर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिलेश ने कहा कि ये
कोई भाषा है। रामायण के पात्रों को बताना और फिर माफी मांगना ये कहां की भाषा है।
भाजपाईयों को अपने काम बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले 5 साल में क्या काम किया है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

PIX- ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑç Óñ░ÓÑïÓñí-ÓñÂÓÑï Óñ¿ÓÑç ÓñëÓÑ£Óñ¥Óñê Óñ¡Óñ¥Óñ£Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑÇ Óñ¿ÓÑÇÓñéÓñª, Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ Óñ¿ÓÑç…

--Advertisement--