यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
Lucknow ।। यूपी की योगी सरकार की पहली वर्षगांठ पर चुटकी लेते हुए पूर्व सीएम एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि झूठ बोलने में माहिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के पास हकीकत में अपना काम गिनाने के नाम पर कुछ भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि BJP की सरकार बने एक वर्ष पूरा हो गया। ‘एक साल में नई मिसाल’ के दावे तो बड़े-बड़े किए गए लेकिन जमींनी हकीकत पर एक भी दावा नहीं ठहर सका। झूठ बोलने में यह आत्मविश्वास गजब का है। भाजपा सरकार के पास एक वर्ष में अपना काम गिनाने के नाम पर कुछ भी नहीं है। पूरे साल भाजपा सरकार समाजवादी सरकार के कामों की नुक्ताचीनी करती रही लेकिन वास्तव में उनकी योजनाओं को अपना बताती भी रही और उद्घाटन का उद्घाटन करती रही।
पढ़िए- सपा-बसपा के गठबंधन को लेकर राम गोविंद ने दिया बड़ा बयान, कहा ये दो…
पढ़िए- घर से लेकर जेल तक, इस तरह ये बेटी लालू का कर रही समर्थन, हर रोज फेसबुक पर…
उन्होंने आगे कहा कि समाज का हर वर्ग अपने को ठगा महसूस कर रहा है। किसान, नौजवान, अल्पसंख्यक, महिला, व्यापारी, गरीब सभी में इस सरकार के कामकाज से गहरा असंतोष और आक्रोश है, इसका गोरखपुर-फूलपुर के लोकसभा उपचुनावों के नतीजों से ही प्रमाणित होता है।
_235183797_100x75.jpg)
_1242515491_100x75.jpg)
_1392728676_100x75.png)
_1020751698_100x75.jpg)
_2079555886_100x75.png)