खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
लखनऊ ।। समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन पर मुहर लगा दी हैं। यह बात अखिलेश यादव ने आज एक बयान में कही हैं।

उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो हम मंच भी साझा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि यदि बीजपी को पटकनी देने के लिए हम तीनों (सपा,बसपा, कांग्रेस) एक साथ आऐंगे।
पढ़िए- समाजवादी पार्टी जया बच्चन को भेजेगी यूपी से राज्यसभा, बसपा को समर्थन पर…
तो वहीं अखिलेश यादव ने योगी के एक बयान निशाना साधते हुए कहा कि वह कह रहें हैं हम हिंदू है, वह भी विधानसभा में, वह यह बात कब समझेगें की हम भारतीय हैं। जो भारतीय है वह हिंदू, मुस्लिम है।
_2140722144_100x75.jpg)
_1778375906_100x75.png)
_1525908501_100x75.png)
_813586283_100x75.png)
_1938617968_100x75.png)