img

रायबरेली ।। यूपी के कासगंज में 26 January को तिरंगा यात्रा के नाम पर हुई हिंसा

में मारे गए युवक चंदन गुप्ता को लेकर Samajwadi Party के राष्ट्रीय महासचिव

राम गोपाल यादव ने मंगलवार को कहा कि चंदन की मौत को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

उन्होंने कहा कि बिना जिला प्रशासन की अनुमति के भगवाधारी जुलूस निकाल रहे थे।

मुस्लिम बाहुल इलाके में जाकर अगर ये नारे लगाएं कि मुसलमान का है, 2 स्थान

कब्रिस्तान या पाकिस्तान। तो कोई आदमी इसको सुन नहीं सकता।

पढ़िए- तीसरा मोर्चा के गठन की ओर बढ़ रहा उत्तर प्रदेश, अखिलेश यादव ने बनाई ये रणनीति

जहां पर तिरंगा झंडा लगा था वहां पर हिंदू वाहिनी का झंडा लगाना चाहते थे। इसी

बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई और गोली चली। चंदन को गोली मारने

वाले हिंदू ही थे, लेकिन आरोप मुसलमानों पर लग गया। तमाम वायरल वीडियो में

यह आपने भी देखा।

राम गोपाल यादव ने आगे कहा कि एनकाउंटर भी विशेष समुदाय के लोगों का ही किया

जा रहा है। फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं सूबे के सीएम गंदी भाषा का

प्रयोग कर रहे हैं। हम मुस्लिमों के ऊपर अन्याय नहीं होने देंगे। कोई नाराज हो जाएगा

इस वजह से विरोध नहीं करेंगे ऐसा नहीं है। चाहे अन्याय हिंदू करे या फिर मुसलमान,

हम अन्याय नहीं करेंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ▓ÓÑïÓñòÓñ©Óñ¡Óñ¥ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ©Óñ¬Óñ¥-Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñùÓñáÓñ¼ÓñéÓñºÓñ¿ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñàÓñºÓÑìÓñ»ÓñòÓÑìÓñÀ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓÑ£Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿

--Advertisement--