यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। उपचुनाव में मिली हार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा गठबंधन पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि मायावती व अखिलेश बताएं कि गठबंधन का नेता कौन होगा। सीएम योगी शनिवार को लखनऊ में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव की हार हमारे लिए अप्रत्याशित थी। कहीं न कहीं हमें अहसास हो गया था। अति आत्मविश्वास घातक होता है। हम लोगों से चूक हुई। हर ठोकर एक नसीहत देती है। सीएम योगी ने कहा कि हम चाहते हैं कि कांग्रेस भी सपा-बसपा के साथ आ जाय ताकि इन तीनों से एक साथ निपटा जा सके। हम लोग उनसे निपटने को तैयार हैं। सपा-बसपा ने गुंडागर्दी और अराजकता को बढ़ावा दिया। हम परिवारवाद व जातिवाद से यूपी को उबारने में लगे हैं।
पढ़िए- कैबिनेट मंत्री ने किया खुलासा, कहा हमें नजरअंदाज किया इसलिए हारी BJP
पढ़िए- सीएम योगी करेंगे मंत्रीमंडल में भी होगा बड़ा फेरबदल, हटाये जायेंगे ये मंत्री
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी हमारे लिए शुभ हैं। वह जहां जाते हैं, BJP को फ़ायदा होता है। उन्होंने कहा कि एक साल में हमने भय खत्म किया।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--