लोकसभा उपचुनाव- कांग्रेसी नेताओं ने अखिलेश यादव से साधा संपर्क

img

खबरों की Updated पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

लखनऊ ।। Samajwadi Party को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद 2019 लोकसभा चुनाव और फूलपुर और गोरखपुर सीट पर 11 March को होने जा रहे उप-चुनावों पर है।

इसके लिये सपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। तो वही Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अखिलेश यादव भी अपने पिता मुलायम सिंह की राह पर चल पड़े है। राजनीतिक हलचल देखते हुये पुराने नेताओं के अनुभव को देखते हुये उनसे मेलजोल बड़ा रहे है।

पढ़िए- अभीः अभीः योगी सरकार ने 13 IPS अफसरों का कर दिया तबादला, देखिए लिस्ट

कुछ दिन पूर्व Samajwadi Party के वरिष्ट नेता बेनी प्रसाद वर्मा के जन्मदिन पर अखिलेश यादव उनके आवास पर उनको बधाई दी और उनका आर्शीवाद लिया। तो मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता कीर्ति कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचकर उनकी तबियत का हाल जाना।

पढ़िए- यहां हुए चुनाव में कांग्रेस ने फिर पीटा डंका, इनकी जली लंका, कांग्रेस इतनी सीट आगे

कीर्ति सिंह का कई दिनों से स्वास्थ्य ठीक ना होने के चलते अखिलेश उन्हें देखने पहुंचे। तो वही RSS प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिये गये बयान पर अखिलेश ने कहा है कि जिसे इस तरह की भाषा का प्रयोग करते है उन्हे रवींद्र नाथ की किताब नेशन्ललीजम को पढ़ना चाहिये।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

http://upkiran.org/exclusive-news-akhilesh-yadav-made-ias-a-year-before-the-birth-anniversary/

Related News