यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। इलाहाबाद जिले की फूलपुर लोकसभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव में भले ही BJP, सपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत के दावे करें, चुनाव का केन्द्रबिंदु बाहुबली अतीक अहमद बन गए हैं।
देवरिया जेल में बंद अतीक को सपा ने BJP का ‘मोहरा’ बताया है तो BJP अतीक पर की गई अब तक की कार्रवाई का हवाला देकर इसे गुमराह करने की चाल बता रही है। दोनों पार्टियों को वोटों के ध्रुवीकरण का डर है।
पढ़िए- लोकसभा उप-चुनाव के पहले IAS अफसरों के तबादले, बी चन्द्रकला को मिली तैनाती
जबकि, अतीक के बेटे और पत्नी ने उनके चुनाव प्रचार की कमान संभाली है। वे दोनों पार्टियों पर हमले कर रहे हैं। बीसपा के सपोर्ट के बाद खुद को मजबूत बता रही सपा भी अब ‘मजबूत’ अतीक के सामने जीत का फार्म्यूला तलाश रही है।
पढ़िए- मायावती के साथ गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने पहली बार दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ 45 मुकदमे दर्ज हैं। 17 वर्ष की उम्र में उनके ऊपर पहला मामला दर्ज हुआ था। इलाहाबाद वेस्ट सीट से 4 बार विधायक और फूलपुर से सपा के टिकट पर सांसद चुने गए अतीक इलाहाबाद के शियाट्स में कर्मचारियों से मारपीट के मामले में फिलहाल देवरिया जेल में हैं। इस उपचुनाव में अचानक नामांकन कराकर वे सुर्खियों में आ गए।
VIDEO: पोर्नस्टार की इस फिल्म को हेडफोन या अच्छे स्पीकर के साथ देखने की डायरेक्टर ने दी सलाह, क्योंकि इसमें…
सपा के जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति यादव अतीक के मैदान में उतरने को BJP की चाल बताते हैं। जबकि BJP पूर्व अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि, BJP ने ही अतीक के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्रवाई की है। जिसके चलते वह जेल में हैं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--