img

खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

Lucknow ।। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक बार फिर से 2 और पूर्व विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कार्यक्रमों मे रूचि न लेने वाले और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त नेताओं को कड़ा संदेश दिया है।

दरअसल, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 2 पूर्व विधायकों को पार्टी से निकालकर यह संकेत दे दिया है कि अनुशासन न मानने पर बड़े से बड़ा नेता बख्शा नहीं जायेगा।

पढ़िए- अभीः अभीः योगी सरकार ने 13 IPS अफसरों का कर दिया तबादला, देखिए लिस्ट

Zone coordinator नौशाद अली ने 2 पूर्व विधायकों R.P. कुशवाहा व कमलेश दिवाकर को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा की। यह घोषणा नौशाद अली ने नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में की। यह जानकारी जिलाध्यक्ष रामशंकर कुरील ने पत्रकारों को दी।

तो वहीं इन दोनों पूर्व विधायकों पर आरोप है कि इन्होने निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने में रुचि नहीं ली। पार्टी की सदस्यता बढ़ाने में भी दोनों ने कोई सहयोग नहीं किया। पहले भी कई बार उन्हें चेतावनी भी दी गई थी। बसपा की जिला इकाई ने उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को भेजा था।

पढ़िए- मायावती ने 100 करोड़ गरीबों और मजदूरों के अच्छे दिन लाने के लिए किया विरोध, दिया ये बयान

आपको बता दें कि दोनों पूर्व विधायकों वर्ष 2007 में निर्वाचित हुये थे। कमलेश दिवाकर ने बिल्हौर और R.P. कुशवाहा ने घाटमपुर विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीता था। इसके बाद साल 2012 व 2017 के चुनाव में कमलेश बिल्हौर और R.P. कुशवाहा बिठूर विधानसभा सीट से चुनाव हार गये थे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ Óñ¿ÓÑç Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ¼ÓÑ£Óñ¥ Óñ¬Óñ░Óñ┐ÓñÁÓñ░ÓÑìÓññÓñ¿, Óñ©ÓñéÓñùÓñáÓñ¿ Óñ©ÓÑç ÓñçÓñ© Óñ¬Óñª ÓñòÓÑï ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ©Óñ«Óñ¥Óñ¬ÓÑìÓññ

 

--Advertisement--