img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर व फूलपुर के उपचुनाव में जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये राष्ट्रवाद के नाम पर झूठे वादे करने वालों की हार है। नोटबंदी-जीएसटी से जो लोगों की नौकरियां गई हैं, इसका जनता ने जबाव दिया है।

तो वहीं इसी दौरान अखिलेश यादव ने इस जीत के लिए बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके कार्यकर्ताओं ने जो हमारा साथ दिया और मेहनत की। इसके लिए उन्हें धन्यवाद।

 

अखिलेश ने मायावती के साथ ही कांग्रेस और वाम दलों को भी इस जीत के लिए धन्यवाद दिया।

पढ़िए- अभीः अभीः 2019 को लेकर रामगोपाल यादव का बड़ा बयान, कहा मोदी को भी…

उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में हम अपने काम गिनाते रहे लेकिन वो जातिवाद की बात करते रहे। कोई भी ऐसी जाति नहीं होगी जिसके नेता को उन्होंने मुख्यमंत्री बनाने की बात न की हो।

पिछले एक साल में उन्होंने जो कानून-व्यवस्था की और संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं, इन चुनाव में जनता ने इसका जवाब दिया है। भाजपा को विकास के रास्ते पर लौटना होगा। विकास की बात करनी होगी। भाजपा के लोगों ने जनता को डराया है, जातिवादा का जहर घोला है। ये चुनाव परिणाम उसका जवाब हैं।

पढ़िए- हार से पहले विधानसभा में BJP विधायक पर चलीं बेल्टे, दौड़ा-दौड़कर मारा

आपको बता दें कि अखिलेश ने 2019 के लोकसभा चुनाव में SP-BSP गठबंधन की संभावना पर कहा कि आज का दिन खुशी मनाने का दिन है। इसके अलावा कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñ«Óñ┐Óññ ÓñÂÓñ¥Óñ╣ Óñ¿ÓÑç Óñ¼ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñê Óñ¼ÓÑêÓñáÓñò, ÓñòÓÑçÓñÂÓñÁ ÓñòÓÑç Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ¼Óñ¿Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑç ÓñòÓñ»Óñ¥Óñ© ÓññÓÑçÓñ£

--Advertisement--