यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। राज्यसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद बसपा हार कर भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। तो वहीं सपा उम्मीदवार जया बच्चन ने जीत हासिल की। इसी को लेकर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने बड़ा बयान दे दिया है।
नतीजे आने बाद उन्होंने कहा कि हम होली और ईद साथ मनाएंगे। जो व्यक्ति कट्टरवाद की भाषा बोलता हो, उसे संवैधानिक पद पर बैठने का अधिकार नहीं है। खरीद-फरोख्त वे लोग करवाते हैं, जो महंगे दाम दे सकते हैं। जो हमारे हैं, वो हमारे रहेंगे। बाकी घुसड़ुम, घसड़ूम, घुसड़ाम हो जाएंगे।
पढ़िेए- UP: राज्यसभा चुनाव के नतीजों से सपा और बसपा गठबंधन, बीएसपी अब किसी…
पढ़िए- UP राज्यसभा चुनाव: सपा से जया बच्चन समेत भाजपा के इन प्रत्याशियों की हुई जीत
उन्होंने आगे कहा कि सपा-बसपा का साथ हुआ है और भविष्य तो उपचुनाव से तय हो चुका है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--