यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज LIKE करें!
लखनऊ ।। अभी हाल ही में चुने गए BJP से राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने राजा भैया को रामावतार बताया है और उन्होंने अपनी जीत का क्रेडिट राजा भैया को भी दिया है।
दरअसल, अभी हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में BJP ने यूपी से 10 में से 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी। आखिरी सीट की लड़ाई में BJP के अनिल अग्रवाल ने बसपा के भीम राव अंबेडकर को हराया था।
पढ़िए- कैराना चुनाव में अखिलेश यादव ने खेला ये दांव, BJP का वोट बैंक खतरे में
अनिल अग्रवाल के अनुसार, राजा भैया एक पवित्र हिंदु हैं जिनके घर का नाम भी रामायण है। इसी कारण उन्हें वह रामावतार की तरह मानते हैं।
पढ़िए- चाचा शिवपाल को लेकर अखिलेश यादव का छलका दर्द, कहा अब…
आपको बता दें कि एक प्रत्याशी को 37 वोटों की जरूरत थी। अनिल अग्रवाल को निषाद पार्टी के विजय मिश्रा, निर्दलीय अमनमणि त्रिपाठी, सपा के बागी नितिन अग्रवाल और बीएसपी के अनिल सिंह का वोट मिला।
पढ़िए- कैराना लोकसभा सीट पर सपा-बसपा गठबंधन से इस उम्मीदवार का नाम आने से मचा हड़कंप, सोशल-मीडिया पर…
इनके अलावा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के करीबी विनोद सरोज और एक निर्दलीय के वोट भी अनिल अग्रवाल को मिले। इस तरह अग्रवाल को BJP के 14, अपना दल के 9, सुहेलदेव पार्टी के 4, निषाद पार्टी का 1, निर्दलीय 2 और 2 अन्य समेत कुल 32 वोट मिले।
तो वहीं, जेल में बंद सपा विधायक हरिओम यादव को भी वोट करने की इजाजत नहीं मिली। बताया जा रहा है कि इंद्रजीत सरोज भी मतदान आते-आते अंबेडकर से दूर हो गए.इसके अलावा राजा भैया के तेवर ने भी बीएसपी प्रत्याशी की हार को और पुख्ता कर दिया।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--