यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!
लखनऊ ।। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सपा विधायक दल की बैठक पार्टी कार्यालय पर बुलाई। इसमें 23 March को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने रणनीति बनाई। आपको बता दें कि इस दौरान 47 में से 40 विधायक ही पहुंचे और यहां तक कि शिवपाल यादव भी बैठक में नहीं शामिल हुए।
सूत्रों के मुताबिक, शिवपाल इटावा चले गए हैं। विधायक दल की बैठक में शिवपाल के अलावा हरदोई विधायक नितिन अग्रवाल भी नहीं शामिल हुए। वे पहले ही BJP में जाने का ऐलान कर चुके हैं, जबकि शिकोहाबाद के विधायक डॉ. हरिओम इस समय जेल में हैं।
पढ़िए- योगी कैबिनेट में होगा बड़ा फेरबदल, इन्हें मिल सकती है जगह
पार्टी का दावा है कि बाकी के 4 विधायकों ने बैठक में न पहुंचने पर अखिलेश यादव से बात कर अपनी निजी समस्याएं बताई हैं। सपा का दावा है कि सभी विधायकों का समर्थन उसे मिल रहा है।
पढ़िए- अखिलेश के बाद मायावती से मुलाकात करेंगे शरद यादव, 2019 के महागठबंधन..
पार्टी की ओर से होटल ताज में देर शाम डिनर भी आयोजित किया गया है, जिसमें सपा, बसपा, कांग्रेस, रालोद समेत सभी निर्दलीय विधायकों को निमंत्रण दिया गया है। अब डिनर पार्टी पर सबकी निगाहें टिकी हैं। तो वहीं बसपा अध्यक्ष मायावती ने 22 मार्च को पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--