लखनऊ ।। Samajwadi Party के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई एवं पूर्व केबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कांग्रेस या किसी दूसरे दल में शामिल होने की सम्भावना को खारिज कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि पूरा सपा परिवार एक रहे। इसलिए कोई ऐसा वैसा कदम नहीं उठाने जा रहे।
बीते कल को नगर के बांके बिहारी गेस्ट हाउस में आयोजित एक विवाह समारोह में शिरकत करने आए शिवपाल पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि फिलहाल वे Samajwadi Party में ही हैं। उन्हें पार्टी से निकाला नहीं गया। उन्होंने कहा कि हम नेताजी का सम्मान करते हैं। वे जैसा कहेंगे वैसा ही हम करेंगे।
पढ़िए- पहली बार अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कहा अगर कांग्रेस को ये बात समझ में…
तो वहीं यूपी में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीएसपी से गठबंधन संबंधी एक सवाल पर शिवपाल ने कहा कि है इस बारे में पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व ही फैसला करेगा। पूछे जाने पर वह तो अपनी सलाह ही नेतृत्व को दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में समय के मुताबिक परिवर्तन होता रहता है और होना भी चाहिए।
BJP सरकार को जन विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार बढ़ा है। मोदी और योगी ने जनता से जो वादे किए थे। उन पर वे खरा नहीं उतर सके। BJP की सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। लूट, डकैती, हत्या जैसी घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--