img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ ।। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर से BJP और NDA पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं NDA का हिस्सा हैं, लेकिन BJP गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही। हमने कई बार अमित शाह से बात करनी चाही, लेकिन वह वक्त नहीं दे रहे हैं।

अभी हाल के लोकसभा उपचुनाव में हमारी पार्टी को साथ नहीं लिया गया। राज्यसभा चुनाव में भी अगर ऐसा ही हुआ तो हमारे विधायक वोटिंग में शामिल नहीं होंगे। बता दें कि BSP उत्तर प्रदेश में NDA का हिस्सा है और इसके पास 4 विधायक हैं।

पढ़िए- मिशन 2019: सपा का ये नेता जेल में लालू से करेगा मुलाकात, अखिलेश यादव ने 2019 में गठबंधन…

पढ़िए- योगी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को लेकर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा गोरखपुर-फूलपुर के लोकसभा…

ओमप्रकाश राजभर ने क्रॉस वोटिंग को लेकर कहा कि हम BJP के साथ गठबंधन में हैं और अगर वह गठबंधन धर्म नहीं निभाती तो क्या हमें उसके साथ जाना चाहिए? राजभर ने आगे कहा कि गोरखपुर में हाल में हुए लोकसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी BJP को कम से कम 30,000 वोट
दिलवा सकती थी।

पढ़िए- घर से लेकर जेल तक, इस तरह ये बेटी लालू का इस तरह कर रही समर्थन

राजभर ने आगे कहा कि राज्यसभा मतदान से पहले अगर हमारी बात BJP अध्यक्ष अमित शाह ने नहीं होती या फिर बातचीत के बाद भी हमारी समस्याओं का समाधान नहीं निकलता तो हमारे चार विधायक अपने घर पर रहेंगे और 23 March को वोट करने के लिए विधानसभा नहीं जाएंगे। हम किसी और दल के नेता को भी वोट नहीं करेंगे। आपको बता दें कि इस मामले में अमित शाह ने ओमप्रकाश राजभर को दिल्ली तलब किया है। बताया जा रहा है कि योगी सरकार के खिलाफ बयानबाजी को लेकर और 2019 चुनाव की हानि को  भाप कर केंद्रीय नेतृत्व सतर्क हो गया है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥ÓñòÓñ¥Óññ ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñª…Óñ©ÓÑìÓñÁÓñ¥Óñ«ÓÑÇ Óñ¬ÓÑìÓñ░Óñ©Óñ¥Óñª Óñ«ÓÑîÓñ░ÓÑìÓñ»Óñ¥ Óñ©Óñ¬Óñ¥ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ╣ÓÑïÓñéÓñùÓÑç ÓñÂÓñ¥Óñ«Óñ┐Óñ▓ !

--Advertisement--