img

लखनऊ ।। देश भर में हो रही हिंसा को लेकर मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने BJP पर गंभीर आरोप लगाए है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात दलित विरोधी है और BJP अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है। दलित अंधकार की ओर जा रहे है।

पढ़िए- प्रोफेसर राम गोपाल की इस घोषणा से सपा में मचा हड़कंप, अखिलेश यादव नाराज-सूत्र

उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष जारी रहेगा और हम मोदी सरकार पर सवाल उठाते रहेंगे। इस हिंसा में केंद्र और राज्य सरकार का हाथ है, मोदी सरकार ने पिछड़ों की उपेक्षा की।

पढ़िए- 2019 लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बोले शिवपाल, कहा सपा और बसपा…

उन्होंने आगे कहा कि BJP की वजह से किसानों की तरह दलित भी सड़क पर है और उनका हर तरह से शोषण किया जा रहा है। प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देकर आरक्षण खत्म किया जा रहा है। पूरे देश में दलित और आदिवासियों में गुस्सा है। क्योंकि मोदी सरकार दलित विरोधी है।

उन्होंने कहा कि दलित और पिछड़े समाज के लोगों के बीच कुछ जातिवादी और असमाजिक तत्वों ने घुसकर हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया है।

पढ़िए- राजाभैया को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मानी ये बात, कहा…

उन्होंने पुलिस प्रशासन से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इन लोगों की आड़ में दलित और पिछड़े लोगो को निशाना न बनाया जाए। यदि ऐसा होता है तो बसपा चुप नहीं बैठेगी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

2019 ÓñòÓÑç ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ«ÓÑçÓñé BJP ÓñòÓÑç ÓñÁÓÑïÓñƒ Óñ¼ÓÑêÓñéÓñò Óñ¬Óñ░ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç Óñ▓ÓñùÓñ¥Óñê Óñ©ÓÑçÓñéÓñº, Óñ¼Óñ¿Óñ¥Óñê Óñ»ÓÑç Óñ░ÓñúÓñ¿ÓÑÇÓññÓñ┐

--Advertisement--