लखनऊ ।। Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा उप चुनाव में उत्तर प्रदेश की गोरखपुर तथा फूलपुर में जीत के बाद भी EVM को दोष दे रहे हैं। आज Samajwadi Party के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि EVM में गड़बड़ी थी, नहीं तो हमारे दोनों ही प्रत्याशियों की जीत का अंतर काफी बड़ा होता।

Samajwadi Party के कार्यालय में आज अखिलेश यादव मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि हम तो समाजवादी हैं। समाजवादी लोग सभी का बहुत सम्मान करते हैं। हमको तो अक्सर ही कुछ लोग पुरानी बात याद दिलाते है पर यह सत्य हैं कि अभी भी मायावती जी से सबसे अच्छे व्यवहार हमारे ही हैं। BSP के साथ गठबंधन की संभावनाओं को लेकर अखिलेश ने कहा कि कभी-कभी पुरानी बातों को भूलना पड़ता है। भविष्य के बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता, लेकिन आगे वही बढ़ता है, जो पुरानी बातों को भूल जाता है।
पढ़िए- अखिलेश यादव ने EVM को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा अगर…
पढ़िए- सपा-बसपा की जीत हुई दुगनी, सीएम योगी और केशव प्रसाद अपने पद से देंगे इस्तीफा
कांग्रेस से दोस्ती पर पूर्व सीएम ने कहा कि हमारे कांग्रेस के साथ अच्छे संबंध बने रहेंगे। राहुल और मैं नौजवान हैं। हम दोनों को साथ बने रहना है। अमर सिंह को हमारे अंकल हैं, हम तो अब भी यह जानते हैं। वो हमें जानते है, हम उनको जानते है। अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस से तो हमारे संबंध हमेशा से ही अच्छे रहे हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस से हमारे संबंध अच्छे हैं और बने रहें रहेंगे। जीत के बाद भी हमे अपना व्यवहार सही रखना है ।
पढ़िए- नेताजी के समधी ने रामगोपाल यादव पर लगाए गंभीर आरोप, गर्मायी सियासत
पढ़िए- मुलायम सिंह यादव के करीबी आईएएस अफसर के आवास पर इनकम टैक्स का छापा
लखनऊ में पत्रकार वार्ता में अखिलेश ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि इस नतीजे से अब कम से कम उनकी भाषा बदल जाएगी। पहले न जाने कैसी भाषा का इस्तेमाल करते थे, अब यह बदलेगी। बीएसपी के साथ गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि कभी-कभी पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर से EVM पर सवाल खड़े किए।
समाजवादियों ने तो हॉस्पिटल बनाना शुरू कर दिया था, लेकिन नई सरकार ने रोक लगा दी। हमने वहां एम्स के लिए जमीन दी एम्स नहीं बन पाया। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद और पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अय्यूब का धन्यवाद दिया।
_1549759625_100x75.png)
_319444470_100x75.png)
_1180945512_100x75.png)
_441638052_100x75.png)
_1195473182_100x75.png)