राज्यसभा सभा चुनाव परिणाम से तय होगी 2019 की रूप-रेखा, BSP…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज लाइक करें!

लखनऊ ।। यूपी में राज्यसभा चुनाव कल होने को है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि सपा-बसपा की मुश्किलें बढ़ सकती है और चुनाव में मुश्किलों की वजह कोई और नहीं बल्कि पार्टी से निकालें गए नेता ही है।

दरअसल, अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री कार्यकाल में भदोही के विधायक विजय मिश्रा का टिकट काट दिया था। जिसके बाद चुनाव जीते विजय मिश्रा ने खुल कर बीजेपी को वोट देने की बात कही है। विजय मिश्रा निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव भी हैं।

पढ़िए- राज्यसभा चुनाव- इस विधायक पर BJP-BSP की टिकी निगाहें, यही करेगा जीत-हार का फैसला

पढ़िए- इस विधायक ने किया एलान, कहा राज्यसभा चुनाव में बसपा को खुलेआम दूंगा समर्थन

बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि का टिकट भी अखिलेश यादव ने ही काटा था लेकिन चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे अमनमणि त्रिपाठी भी सीएम योगी आदित्यनाथ के पाले में चले गए हैं। जिसके चलते बसपा-सपा से निकले विधायक इन दोनों पार्टियों पर भारी पड़ सकते हैं।

पढ़िए- UP- 20 साल की दलित युवती से गैंगरेप कर बेरहमी से कर दी हत्या, देखिए तस्वीरें

राजनीतिक हलकों में अब इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि बसपा ने सपा के साथ गठबंधन कर यूपी की दोनों लोकसभा सीटों पर सपा को जीत दिलाई। अब सपा प्रत्याशी तो राज्यसभा में पहुंच जाएगा, लेकिन बसपा के प्रत्याशी को राज्यसभा में पहुंचाने की जिम्मेदारी सपा की है। यदि राज्यसभा में बसपा प्रत्याशी में सीट ना मिली तो सपा-बसपा गठबंधन में दरार पड़ सकती है।

फोटोः फाइल 

इसे भी पढ़िए

Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ ÓñöÓñ░ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ ÓñòÓÑç Óñ░ÓÑüÓñû Óñ©ÓÑç ÓñùÓñáÓñ¼ÓñéÓñºÓñ¿ ÓñòÓÑÇ ÓñôÓñ░ Óñ¼ÓÑØÓñ¥ ÓñÁÓñ┐Óñ¬ÓñòÓÑìÓñÀ, ÓñàÓñ¼…

 

Related News