
लखनऊ ।। Samajwadi Party के नेता एवं राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने कासगंज में भड़की हिंसा का सबूत समेत बड़ा खुलासा किया है।
राम गोपाल ने कासगंज हुई हिंसा का सबूत समेत खुलासा करते हुए कहा कि जो लोग वास्तव में दोषी हैं, जिन्होंने गोली चलाई, सब तो वीडियो मे आ गया है सबके सामने, मार कौन रहा है? उन्होंने कहा कि कासगंज मे हिन्दू ने हिन्दू को मारा और मुसलमान के ऊपर आरोप लगा दिया गया।
पढ़िए- उपचुनाव में करारी हार के बाद अब इस घटक दल के सांसदों ने दी गठबंधन से अलग होने की धमकी
एक चैनल से बात करते हुए राम गोपालने कासगंज में भड़की हिंसा का खुलासा किया और कहा कि मुस्लिम लोगों के घरों में घुस कर मार पीट की गई। झूठे इल्जाम लगा कर लोगों को अरेस्ट किया जा रहा है। उनकी संपत्ति को नष्ट किया जा रहा है, आग लगाई जा रही है। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि कासगंज में हिंसा पर Samajwadi Party की 2 मांग है। सबसे पहले केंद्र सरकार इस पर बयान दे, सारी बातें स्पष्ट करें और दूसरी बात यह कि जिन निर्दोष लोगों को अरेस्ट किया गया है, उन्हें छोड़ा जाए।