
लखनऊ ।। यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना शिरकत करने पहुंचे। यहां उन्होंने पल्स पोलियो बूथ का उद्घाटन कर उप चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया।
आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने फूलपुर व गोरखपुर में हो रहे लोकसभा उप चुनाव पर पार्टी की जीत का दावा करते हुए मीडिया से बातचीत की।
पढ़िए- योगी के साथ ताजमहल गिराएंगेआजम खान, दिया ये बड़ा बयान
तो वहीं BJP के खिलाफ सपा बसपा और कांग्रेस के एकजुट होने के सवाल पर उन्होंने शायराना मिजाज में कहा कि ना तलवार उठेगी, इनसे न खंजर चला पाएंगे, यह बाजू मेरे आजमाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि नतीजे BJP के पक्ष में आएंगे और वो इन सीटों पर भी भारी जीत हासिल करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि जनता पीएम मोदी और सीएम योगी में आस्था रखती है। क्योंकि दोनों ने ही सुशासन दिया है। इनका कहना है कि जिस वक्त देश में मोदी सरकार बनी थी, उस वक्त 7 राज्यों में उनकी सरकार थी, लेकिन आज मोदी का जादू सर चढ़कर बोल रहा है और पूरे देश में आज BJP की 21 राज्यों में सरकार है। निश्चित तौर पर गोरखपुर व फूलपुर लोकसभा सीट में जनता BJP को भारी मतों से जीत दिलवाएगी।