img

लखनऊ/इटावा ।। Samajwadi Party के नेता और राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने यूपी के इटावा में रविवार को गुजरात में भाजपा की जीत पर शंका जताते हुए ये बयान दिया है।

www.upkiran.org

उन्होंने ने कहा कि गुजरात का हर एक व्यापारी देश में हुई नोटबंदी और जीएसटी से परेशान हो गए है, इसलिए इस बार गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की हार निश्चित है।

पढ़िए- अयोध्या में बनेगा राम मंदिर और लखनऊ में बनेगी मस्जिद, बोर्ड ने दिया प्रस्ताव

पत्रकार वार्ता में रामगोपाल ने कहा कि गुजरात की आम जनता गुस्से में है, बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार को पता चल गया। इसलिए आचार संहिता लागू होने के बाद भी जीएसटी की दरों लगातार कमी की जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र के अधिकतर मंत्री इस वक्त गुजरात में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं, पीएम को बार-बार वहां जाकर रोड-शो करना पड़ रहा है। गौरव यात्रा निकाली जा रही है एंव उसमें यूपी से सीएम योगी को ले जाया जा रहा है। इससे यह साफ है कि भारतीय जनता पार्टी को हार का डर सता रहा है।

पढ़िए- भगवान राम को लेकर मुलायम ने दिया ये बड़ा बयान, कहा श्री कृष्ण…

उन्होंने यह भी कहा कि सपा पार्टी के जो उम्मीदवार चुनाव में खड़े हैं, उनकी ओर से प्रचार के लिए मैं गुजरात जाऊंगा। आपको बता कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव प्रचार करने गुजरात जाऐंगे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« Óñ¿ÓÑç ÓñçÓñ© Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ ÓñòÓÑï ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñàÓñ¬Óñ¿ÓÑç Óñ£Óñ¿ÓÑìÓñ«ÓñªÓñ┐Óñ¿ Óñ¬Óñ░ ÓñåÓñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░Óñ┐Óññ, Óñ»ÓÑç Óñ▓ÓÑçÓñƒÓñ░ Óñ╣ÓÑï Óñ░Óñ╣Óñ¥ ÓñÁÓñ¥Óñ»Óñ░Óñ▓

--Advertisement--