लखनऊ ।। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। बड़े नेता अपने लिए सुरक्षित सीटों की तलाश में हैं जहां से उनकी किस्मत चमक जाए और वो चुनाव जीत जाएं। ऐसे में बसपा अध्यक्ष मायावती भी किसी सुरक्षित सीट की तलाश में हैं । सूत्रों की मानें तो मायावती बुलंदशहर लोकसभा सीट से ताल ठोंक सकती हैं।
दरअसल, बसपा अध्यक्ष मायावती अगला लोकसभ चुनाव लड़ेंगी। तो वहीं इसी बीच चर्चा है कि मायावती इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अपनी किस्मत आजमाएंगी और बताया जा रहा है कि मायावती बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
पढ़िए- पूर्व मंत्री के बेटे समर्थकों समेत बीएसपी में शामिल, पार्टी जॉइन करने के बताई ये वजह
यह भी कहा जा रहा है कि बसपा अध्यक्ष मायावती के बुलंदशहर से लड़ने की वजह से पश्चिम यूपी में बसपा को 2009 लोसकभा चुनाव जैसी सफलता मिल सकती है। आपको बता दें कि उस आम चुनाव में मायावती को सबसे अधिक (21) सीटें मिली थीं।
पढ़िए- BJP को लगा बड़ा झटका, बॉलीवुड अभिनेत्री ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अखिलेश से मुलाकात के बाद इस पार्टी में होंगी शामिल
आपको बता दें कि जिस तरह से लोकदल के प्रमुख अजित सिंह के मुजफ्फनगर से चुनाव लड़ने की खबर तेजी से चर्चा में थी । ठीक वैसी ही एक खबर मायावती को लेकर यूपी वेस्ट में तेजी से फैल रही है, जिससे राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज हो गई है।
फोटोः फाइल
--Advertisement--