गलती से BSP की जगह BJP को डाल दिया वोट, पछतावा होने पर उंगली काट डाली !

img

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 18 अप्रैल गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ है। इसी बीच बुलंदशहर से बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक दलित मतदाता ने भी दूसरे चरण के लिए मतदान किया। इसके बाद जो हुआ जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, दलित मतदाता को बसपा को वोट करना था, लेकिन गलती से उसने बीजेपी को वोट डाल दिया। उसे अपनी गलती से इतना पछतावा हुआ कि उसने जिस उंगली से मतदान किया था उसे ही काट दिया।

बुलंदशहर के शिकारपुर स्थित अब्दुल्लापुर हुलासन गांव के निवासी 25 वर्षीय पवन कुमार सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार योगेश वर्मा को वोट देने गए थे। लेकिन गलती से उन्‍होंने बीजेपी उम्‍मीदवार भोला सिंह को वोट दे दिया। पवन अपनी गलती से इतना दुखी हो गए कि उन्‍होंने अपनी उंगली ही काट ली।

ऐसा करने के बाद उन्‍होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्‍होंने इसके पीछे का कारण बताया। उन्‍होंने कहा, ‘अपनी गलती पर पश्चाताप करने के लिए मैंने अपनी उंगली काटी है।

Related News