कैबिनेट मंत्री राजभर ने सीएम योगी के सामने रखी ये 7 शर्तें, क्या होंगी पूरी

img

लखनऊ ।। भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीते कल को BJP अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और उनसे अपने दर्द बयां किया। ये भले कहा जा रहा है कि अमित शाह से मिलकर मंत्री राजभर के सारे गिले-शिकवे दूर हो गये हैं, लेकिन बाहर निकलते ही मंत्री राजभर ने कहा कि मुलाकात को तभी सार्थक माना जाएगा, जब मीटिंग के दौरान तय मुद्दों पर अमल होगा।

पढ़िए- बसपा के वरिष्ठ नेताओं ने की सीएम योगी से मुलाकात, मचा हड़कंप

पढ़िए- इस बीजेपी सांसद ने कहा उन्हें दलितों-पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अलावा किसी और के समर्थन की जरूरत नहीं

मंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि मैं बातचीत से संतुष्ट हुं। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने उनकी मांगें पूरी करने का भरोसा दिया है। आइये जानते हैं कि मंत्री राजभर ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सामने कौन सी मांगें रखी हैं?

पढ़िए- क्रास वोटिंग को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा मैं कोई कुत्ता…

1 – लखनऊ में पार्टी कार्यालय के लिये एक बिल्डिंग।
2 – परिषदीय स्कूलों में खाली पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति की जाये।
3 – अधिकारी विधायकों के पत्र और फोन कॉल को तवज्जो नहीं देते, यह गंभीर समस्या है।
4 – पात्र लाभार्थियों को ही राशन कार्ड, आवास, शौचालय और पेंशन की सुविधा दी जाये।
5 – सरकारी विभागों में विशेष अभियान चलाकर दिव्यांग जनों को नियमित नौकरी दी जाये।
6 – यूपी के हर हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 500 दिव्यांगों को मोटर ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जाये।
7 – पिछड़ी जातियों के 27 फीसदी आरक्षण में विभाजन या अखिलेश यादव सरकार द्वारा 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का  प्रस्ताव पास करें सरकार।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñÁÓñ┐ÓñªÓÑçÓñ Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ Óñ¿ÓÑç Óñ¬ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñÜÓÑîÓñéÓñòÓñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ¥Óñ▓Óñ¥ ÓñûÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ©Óñ¥, ÓñòÓñ╣Óñ¥ ÓñÅÓñò ÓñòÓÑëÓñ▓ Óñ©ÓÑç 7000…

Related News