बेहद सस्ता हुआ सोना-चांदी, सुस्त मांग के चलते इतने गिर गए दाम

img

बिजनेस डेस्क. सोने की कीमतों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार के दिन का कारोबार खत्म होने पर सोना 200 रुपये सस्ता होकर 32,620 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। AISA के मुताबिक कमजोर वैश्विक संकेतों के अलावा सुस्त घरेलू मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

सोने की ही तरह आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में चांदी 80 रुपये की गिरावट के साथ 38,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई है। चांदी की कीमतों में गिरावट की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से सुस्त उठान रही है।

कारोबारियों का कहना है कि इक्विटी बाजार में तेजी के कारण सोने के प्रति सेफ हैवन वाली अपील कमजोर हो गई है। वहीं स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक संकेतों ने सोने की कीमतों पर असर डाला है।

Related News