मुख्यमंत्री योगी को मिला ऐसा सिक्का, जिसने अयोध्या में राम मंदिर के सबूत को कर दिया पुख्ता!

img

उत्तर प्रदेश ।। सीएम योगी को रायबरेली दौरे के दौरान 18वीं सदी का सिक्का भी भेंट किया गया। यहां पूर्व एमएलए सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उनके पास अंग्रेजी सरकार के दौरान 1818 ई0 में चलने वाले सिक्का था। मौजूदा वक्त में भले ही इसकी कोई कीमत न हो, लेकिन हिंदुस्तान की प्राचीन संस्कृति को दर्शाता ये सिक्का अमूल्य है।

ब्रिटिश जमाने में चलने वाले तांबे और पीतल के एक-एक सिक्के को दिखाते हुए पूर्व एमएलए सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि सिक्के में एक तरफ वर्ष 1818 के साथ अंग्रेजी शब्दों में ईस्ट इंडिया कंपनी लिखा है। उसी के मध्य में अंग्रेजी में ही यूकेएल वन आना (एक आना) लिखा है।

पढ़िए- सीएम केजरीवाल ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, लाखों लोगों के पुराने बिल माफ

सिक्के के दूसरी ओर भगवान राम, लक्ष्मण, सीता सहित हनुमान का चित्र बना है। अंग्रेजों के वक्त भी चलने वाले सिक्के पर रामदरबार का चित्र बना होना। अयोध्या में राम मंदिर होने व भगवान की महिमा को अंग्रेजों द्वारा भी मानना दर्शाता है। आज सीएम योगी के जिले आगमन के दौरान उन्होंने ये एक सिक्का उन्हें भेंट किया। दूसरा सिक्का पीएम मोदी को भेंट करने की उन्होंने इच्छा जाहिर की है।

फोटो- फाइल

Related News