नई दिल्ली ।। राजधानी दिल्ली के NCR में ऐसे कई सारे मामले सामने आए हैं, जहां पर
नाबालिग बच्चे छोटी छोटी बातों को लेकर हत्या जैसे Crime कर देते है। तो वहीं इस तरह
के भी मामले हैं, जहां 5वी में पढ़ने वाला एक बच्चा अपनी से कम उम्र के साथ Sexual
assault जैसी घटना को अंजाम दे रहा है।
www.upkiran.org
लेकिन क्या वजह है कि कम उम्र के यह बच्चे अपनी शराफत खोते जा रहे हैं और इतने
खतरनाक Crime करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। हमने बात की B.L.K अस्पताल के
सीनियर साइकेट्रिस्ट मनीष जैन से, डॉक्टर ने बताया है कि बच्चे उम्र के मुकाबले जल्दी बड़े
हो रहे हैं, बच्चों का बचपना खत्म हो जा रहा है उनकी मासूमियत वक्त से पहले ही खत्म हो
रही है आज बच्चे की जिद पूरी ना होना उसे बर्दाश्त नहीं होता है।
तो वहीं इस मामले में डॉ मनीष जैन का कहना है कि फोन और इंटरनेट ने बच्चों को एक
नई दुनिया का एक्सेस दे दिया है यहां से बच्चे बहुत कुछ अच्छा सीखते हैं तो कभी-कभी
ऐसा भी जो नहीं सीखना चाहिए, इंटरनेट एंव मोबाइल ने बच्चों को ऐसी जगह भी एक्सेस दे
दिया है, जो उन्हें इस उम्र में नहीं मिलना चाहिए।
पढ़िए- खूब वायरल हो रही इस महिला पुलिस की तस्वीर, सच जानकर उड़ जाऐंगे आपके होश
डॉ मनीष जैन बताते हैं कि आज के वक्त में पैरेंटिंग में बदलाव भी बड़ा कारण है आज मां
एंव बाप दोनों वर्किंग है, तो उसका भी बड़ा असर पड़ता है। बच्चे को जितना समय मां-बाप
की तरफ से मिलना चाहिए, वह नहीं मिल पा रहा है और यही कारण है कि जो भावनात्मक
लगाव उनका और परिवार का होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है।
जब कोई नाबालिक बुरी तरह से किसी का मर्डर कर देता है या 7-8 साल का बच्चा किसी
छोटी बच्ची के साथ उसका Sexual assault करता है तो यह तय है कि इस तरह की
वारदात बच्चे ने कहीं देखी है या उसके साथ हुई है तभी वह ऐसा कर पाया है इसलिए बच्चों
के व्यवहार को ध्यान से देखिए और अगर उसने आपको कुछ अनोखा या हद पार करने वाला
लगे तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
फोटोः प्रतीकात्मक
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--