पाकिस्तानी युवती के जाल में फंसा आर्मी का क्लर्क, इस लालच में भेज दी खूफियां जानकारियां

img

नई दिल्ली ।। आर्मी के महू (मध्य प्रदेश) स्थित आर्मी वॉर कॉलेज (इन्फेंट्री डिवीजन) की स्थापना शाखा में पदस्थ क्लर्क के Honey trap में फंसने का मामला सामने आया है। बिहार रेजिमेंट में नायक इस क्लर्क जासूसी के मामले में आर्मी की सहायता से भोपाल ATS ने पकड़ा है।

खबर के मुताबिक, महाराष्ट्र के आमला एयर बेस सेंटर से 4-5 दिन पहले एक जासूस को पकड़ाया था, जिससे दिल्ली में पूछताछ के दौरान जासूसी के मामले में नायक अश्विन कुमार (26) नाम उगला। इसके बाद भोपाल एटीएम ने आर्मी अफसरों से संपर्क कर उसे महू से अरेस्ट कर लिया। हालांकि, आर्मी की ओर से इसकी कोई अधिकृत पुष्टि नहीं की गई और न ही स्थानीय पुलिस को कोई सूचना है।

पढि़ए-अमेरिका से तनाव के चलते ईरान ने उठा लिया ये कदम तो पूरी दुनिया में तेल के लिए हो जायेगा हाहाकार

ATS सूत्रों के अनुसार, मिलेट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर क्लर्क को अरेस्ट कर आइपीसी की धारा 123 के अंतर्गत केस दर्ज किया। क्लर्क मूल रूप से बिहार का निवासी है और दो साल से पाकिस्तानी युवती के चक्कर में फंसकर गोपनीय जानकारी भेज रहा था। बदले में उसके बैंक खाते में काफी पैसा जमा होने की बात भी सामने आई है।

ATS अफसरों ने अरेस्टी की पुष्टि करते हुए बताया, आरोपी एक वर्ष से महू (मध्य प्रदेश) में पदस्थ है और करीब दो साल पहले फेसबुक के जरिए उसकी पाकिस्तानी युवती से पहचान हुई और वे चेटिंग करने लगे। युवती ने खुद को अंतरराष्ट्रीय पत्रकार बताते हुए पहचान की और फिर बातों मे उलझा लिया। बाद में युवती ने लालच देकर क्लर्क से आर्मी से जुड़ी जानकारियां मांगना शुरू कर दी। वह सोशल मीडिया के जरिए युवती को जानकारियां भेज रहा था। क्लर्क ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह युवती को सामरिक महत्व की सूचनाएं दे चुका है।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी आर्मी की लोकेशन व गतिविधियों के साथ ही उनके प्रशिक्षण की जानकारी भी पाकिस्तानी युवती को दे चुका है। इसके बदले में बैंक खाते में अलग-अलग चैनलों के माध्यम से क्लर्क के खाते में लाखों रुपया भेजा गया। इंटेलीजेंस विंग से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ATS से कार्रवाई कराई गई।

फोटो- फाइल

Related News