अखिलेश यादव से मिले सीएम चंद्रबाबू नायडू, अहम बैठक जारी

img

उत्तर प्रदेश ।। अभी अंतिम चरण की वोटिंग बाकी है, मतगणना 23 मई को है, लेकिन दिल्ली से लेकर आंध्र प्रदेश व यूपी में सरकार बनाने के लिए हलचल तेज हो गई है। अगले 5 वर्ष तक भारत की सत्ता पर कौन राज करेगा, इसे लेकर समीकरण जोड़े-तोड़े जाने लगे हैं। इस पूरी कवायद में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू एक मध्यस्थ बनकर उभरे हैं। वह केंद्र में एंटी भाजपा सरकार बनाने के लिए सारे संभावित परिदृश्यों पर विचार कर रहे हैं।

पढ़िए-भोजपुरी अभिनेता निरहुआ बोले- बौखला गए हैं अखिलेश, हारने के बाद सब घमंड हो जाएगा चूर-चूर…

चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार शाम ही लखनऊ में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश व मायावती से मुलाकात कर रहे हैं। नायडू लखनऊ पहुंच हो गए हैं। इस वक्त वह एसपी ऑफिस में अखिलेश यादव से मुलाकात कर रहे हैं। यूपी में महागठबंधन की अगुवाई कर रहे मायावती और अखिलेश एंटी भाजपा सरकार के गठन में अहम घटक शामिल हो सकते हैं। बैठक अभी तक जारी है।

फोटो- फाइल

Related News