img

नई दिल्ली।। गुजरात के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नज दीक आ रही है। वैसे-वैसे सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के लिये जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। ऐसे में एक ऑडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

www.upkiran.org

कोई भी दल इस चुनाव में किसी भी तरह से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता। वहीँ चुनाव के बीच गुजरात के सीएम विजय रुपाणी का एक कथित AUDIO सोशल-मीडिया पर VIRAL हो रहा है, जिसमें वह सुरेंद्रनगर के नरेश संगीतम से चुनाव के बारे में बात कर रहे हैं।

 इसे भी पढ़िये – बीजेपी सांसद कांग्रेस में होगे शामिल, ये है वजह 

इस AUDIO में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कह रहे हैं कि मेरी स्थिति खराब है। बातचीत में विजय रुपाणी यह भी कह रहे हैं कि मैं अभी देश में इकलौता जैन मुख्यमंत्री हूँ। उन्होंने कहा, कि मुझे नरेंद्र भाई का फोन आया था, उन्होंने बताया कि 5 फीसदी जैन होने के बाद भी हमने जैन मुख्यमंत्री बनाया।

इसे भी पढ़िये – बाबा साहेब के गुरु प्रज्ञानंद महाथेरा की हालत गंभीर, देखने जायेंगे अखिलेश-मायावती! 

बातचीत के दौरान सीएम विजय रूपाणी नरेश संगीतम से कहते हैं कि क्या सुरेंद्र नगर में जैन माने या नहीं माने ? हालांकि upkiran.org इस ऑडियो टेप की किसी भी हाल में पुष्टि नहीं करता है।

मोदी का साथ छोड़ कांग्रेस में शामिल होगा बीजेपी का ये युवा सांसद

ऑडियो-टेप में बातचीत के अंश :

नरेश- हां जी, हां जी…
विजय रुपाणी – एक मिनट जरूरी फोन आया है।
नरेश – हाँ जी, साहब ! जय जिनेंद्र
विजय रुपाणी – नमस्कार जय जिनेंद्र !
विजय रुपाणी – नरेश भाई हमें लड़ना नहीं है फॉर्म वापस ही लेना है, क्योंकि पूरे भारत में एक ही जैन मुख्यमंत्री है।
नरेश- बराबर
विजय रुपाणी – मुझे नरेंद्र भाई का फोन आया था, मुझे कहा कि पांच फीसदी जैन नहीं है फिर भी हमने जैन को मुख्यमंत्री बनाया। और सुरेंद्र नगर में जैन माने या नहीं ?
नरेश – माने क्यों नहीं माने…
विजय रुपाणी- हमारी सबकी परिस्थिति खराब है, मेरी स्थिति ज्यादा खराब हो रही है।
नरेश – हम आपकी परिस्थिति खराब नहीं होने देंगे, आपका साथ देंगे।

https://youtu.be/GUuBe0xIpjY?t=5

फ़ाइल : फोटो

--Advertisement--