img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ।। सपा और बसपा समझौते ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। सीएम योगी की गोरखपुर और डिप्टी सीएम की सीट फूलपुर में सपा ने भाजपा को पीछे कर दिया है। गोरखपुर में 9 वें राउंड की गिनते होने की बात सामने आ रही है। हालाँकि प्रशासन ने रुझान घोषित नहीं किये हैं। गोरखपुर के DM का कहना है कि अभी चुनाव आयोग ने राउंड के रिजल्ट पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं। वहीँ, फूलपुर लोकसभा सीट पर सपा कैंडिडेट ने पहले राउंड से ही बढ़त बना रखी है।

www.upkiran.org

बता दें,11 मार्च को उप-चुनाव हुए थे। वर्ष 2014 में गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ और फूलपुर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या चुनाव जीते थे। उप-चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) ने समाजवादी पार्टी (एसपी) उम्मीदवारों को समर्थन दिया। वहीं, कांग्रेस ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुईं ये दोनों ही सीटें उनके लिये प्रतिष्ठा का सवाल है। यह चुनाव विपक्ष की एकजुटता के लिये भी अहम माना जा रहा है। इस बार फूलपुर लोकसभा सीट पर 38% और गोरखपुर में 43% मतदान हुआ है।

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

http://upkiran.org/breaking-news-uttar-pradesh-live-election-up-chunav-result-2018-updated/

--Advertisement--