इस बड़ी मुसीबत में फंसी कांग्रेस, कहीं कुछ दिन में गिर ना जाए पार्टी कि…

img

नई दिल्ली ।। लोकसभा चुनाव-2019 के बाद से कांग्रेस की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं चल रही। कांग्रेस को चाय-नाश्ते तक के खर्च में कटौती करनी पड़ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी ने अपने पदा-अधिकारियों को खर्च पर लगाम लगाने की नसीहत दे डाली है।

सूत्रों की माने तो पार्टी के अकाउंट विभाग ने महासचिवों, राज्य प्रभारियों और अन्य पदा-अधिकारियों से कहा कि सभी अपने खर्च पर लगाम लगाएं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने पदा-अधिकारियों से बताया कि चाय-नाश्ते पर खर्च की सीमा प्रति माह 3,000 रुपए रखें। इसके अलावा कोई खर्च होता है कि तो उसका लेन-देन संबंधित व्यक्ति को करना होगा।

पढ़िए-सरकार पर महबूबा मुफ्ती ने साधा निशाना, कहा- कश्मीर की स्थिति पर सभी बयान सफेद झूठ

आपको बता दें कि पार्टी के नेताओं और अन्य पदा-अधिकारियों को आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की कैंटीन से चाय-नाश्ता दिया जाता है। पदा-अधिकारियों उसके बिल पर हस्ताक्षर करके उनके पैसे लौटा देते हैं। इन बिलों का भुगतान अकाउंट विभाग की ओर से किया जाता है।

सूचना के अनुसार, पार्टी ने नेताओं से छोटी दूर की यात्रा ट्रेन से करने को कहा है। यही नहीं यात्रा के दौरान रात में अगर ठहरने की जरूरत नहीं है तो इस दौरान होटल बुक ना करने की भी बात कही गई है।

Related News