लखनऊ ।। कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है। यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 2 बार के MLC रहें दिनेश प्रताप सिंह और उनके भाई अवधेश सिंह भाजपा में शामिल होने की तैयारी में हैं।
आपको बता दें कि अवधेश सिंह रायबरेली में जिला पंचायत चेयरमैन हैं। यह राजनीतिक घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब लोकसभा चुनाव में 1 साल से भी कम का समय बचा है। भाजपा में जाने वाले इन दोनों नेताओं के सबसे छोटे भाई राकेश सिंह हैं, जो रायबरेली जिले के हरचांदपुर से कांग्रेस विधायक हैं। दिनेश के अनुसार, राकेश भाजपा में शामिल नहीं होंगे। तो वहीं, विधायक ने साफ किया है कि अब वह कांग्रेस में नहीं हैं।
पढ़िए- बीएसपी अध्यक्ष मायावती इस लोकसभा सीट से लड़ सकती हैं चुनाव
दिनेश ने कहा कि मैं 21 अप्रैल को अवधेश के साथ भाजपा में शामिल हो जाऊंगा। तो वहीं इन तीनों नेताओं ने आरोप लगाया है कि अपनी सीटें जीतने के बावजूद कांग्रेस आलाकमान उनकी अनदेखी कर रहा है।
पढ़िए- BJP को लगा बड़ा झटका, बॉलीवुड अभिनेत्री ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अखिलेश से मुलाकात के बाद इस पार्टी में होंगी शामिल
सूत्रों की माने तो वर्तमान में कांग्रेस विधायक से दिनेश प्रताप सिंह की पुरानी रंजिश है, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। तो वहीं कयास लगाए जा रहें है कि 21 April को कांग्रेस दर्जन भर से अधिक नेता भाजपा या फिर कोई अन्य पार्टी में शामिल हो सकते है।
फोटोः फाइल
--Advertisement--