img

लखनऊ।। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान और स्वार से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खां को ‘इंटरनेशनल कॉल’ से धमकी मिली है। फोन करने वाले ने सपा विधायक अब्दुल्ला और उनके पिता आजम खां को 24 घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी दी है। विधायक की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

www.upkiran.org

सपा विधायक अब्दुल्ला आजम ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया है कि, गुरुवार की रात से शुक्रवार दोपहर तक उनके मोबाइल फोन पर अलग-अलग नंबरों से कई बार धमकी भरी अंतर्राष्ट्रीय कॉल आई। विधायक ने इस प्रकरण में गंज कोतवाली में तहरीर दी है। विधायक का आरोप है कि इसके पहले भी उन्हें और उनके परिवार को धमकी दी गई थी लेकिन तब भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के इस रिश्तेदार को लखनऊ में मिली तैनाती

उनका कहना है कि यदि इस बार अगर उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वह विधानसभा अध्यक्ष से इसकी शिकायत करेंगे। उधर, पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि “विधायक और उनके पिता को इंटरनेशनल कॉल के जरिये जान से मारने की धमकी की तहरीर आई है। रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जायेगी।”

UPSIDC ÓñòÓÑç ÓñçÓñ© IAS ÓñòÓÑï Óñ╣ÓÑê ÓñàÓñ¬Óñ¿ÓÑç Óñ╣ÓÑÇ ÓñòÓñ░ÓÑìÓñ«ÓñÜÓñ¥Óñ░ÓÑÇ ÓñòÓÑÇ Óñ¬ÓññÓÑìÓñ¿ÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ«ÓÑîÓññ ÓñòÓñ¥ ÓñçÓñéÓññÓñ£Óñ¥Óñ░ !

--Advertisement--