img

सिद्धार्थनगर. योगी सरकार में दरोगा की ये हाल होगी, ये यहां के इंस्पेक्टर भी नहीं सोच सकते थे। दुकानदारों ने दरोगा को जमकर पीटा, इस बीच दरोगा गिड़गिड़ाता रहा।

दरोगा

बचाव करने आने वालों की…

बीच बचाव करने गये दुकानदार रिंकू के चाचा मनोज को भी चोट खाना पड़ा। झगड़े में एसआई श्रवण कुमार दूबे व सहयोगियों को भी काफी चोटें आने की खबर है। घटना के समय शोर सुन नेपाली पुलिस ने पहुंच कर बीच बचाव कर दोनों पक्षों को थाने ले गयी।

पड़ोसी देश नेपाल के कृष्णनगर कस्बे में बीते शनिवार को खरीददारी करने आये यूपी पुलिस के दरोगा की दुकानदारों द्वारा पिटाई व दुर्व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।

बताया जा रहा है कि दरोगा की धुनाई को दबाने के लिए पुलिसवालों ने देर शाम तक दोनों पक्षों में सुलह की बात कहते हुए नजर आए।

शोहरतगढ थाने के एसआई

मिली जानकारी के बीते शनिवार को नेपाल के कृष्णनगर कस्बे में स्थित कृष्णा कन्सर्न दुकान पर शोहरतगढ थाने के एसआई श्रवण कुमार दूबे, एसआई दिनेश सिंह, एसआई जुबेर अली व एक सिपाही जैकेट खरीदने पहुंचे, काफी देर तक साइज को लेकर परेशान होने के बाद उनकी की साइज का जैकेट न होने से झल्लाकर किसी के मुँह से असंसदीय भाषा निकल गया।

दुकानदार सुरेश अग्रवाल व उनके लड़के रिंकू को लगा कि वे उन्हें अपशब्द कहे रहे हैं,जिसका उन्होंने विरोध किया तो बात इतनी बढ़ गई कि मामला जबरदस्त मारपीट में तब्दील हो गया।

उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष

बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलने पर बढ़नी चौकी पुलिस व नेपाल उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सरदार गुरुशरण सिंह के प्रयासों से देर शाम दोनों पक्ष सुलह हो गए।

कृष्णनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुरेश गेरे ने बताया भारतीय दरोगा व उनके हमराही सुलहनामे में अपने को शोहरतगढ थाने में तैनात बताये हैं। दोनो पक्षों ने अपनी गलती स्वीकार कर सुलह कर लिया है।

https://www.facebook.com/farkindiapage/videos/324268587980997/

फोटोः पिटाई के दौरान की तस्वीर

--Advertisement--