
अजब-गजब ।। वैसे तो भूखे को खाना व प्यासे को पानी इस दान को विश्व में महा दान कहा गया है। लोग अपने-अपने सामर्थ्य के मुताबिक, कुछ ना कुछ दान देते रहते है। लेकिन ज्ञान के बिना हम कुछ ऐसी चीजें भी दान दे देते है जो हमें नहीं देनी चाहिए क्योकि कुछ चीजें ऐसी है जिसे दान में देने से हम पर उसका उल्टा असर पड़ता है।
इन दिनों लोग प्लास्टिक की चीजें बहुत खरीदते है और दान में भी देते है लेकिन प्लास्टिक की चीजों को खुद खरीदकर प्रयोग करना सही है लेकिन इन चीजों का दान देना अशुभ माना जाता है। झाड़ू का दान करना इसलिए अशुभ माना जाता है, क्योंकि इससे घर में रुपया नहीं टिकता।
पढ़िए-12 मई से 25 मई तक चलेगा शुभ समय, इन 6 राशि के लोगों को चारों तरफ से मिलेंगे शुभ समाचार
झाडू का दान करने से मां लक्ष्मी दुःखी हो जाती है और इससे अपने पहने हुए कपडे किसी जरुरतमन्द को ही दान दे तो सबसे सही रहेगा अन्यथा किसी और को दान देने से माँ लक्ष्मी नाराज हो जाएगी और उनकी कृपा रुक जाएगी।
फोटो- प्रतीकात्मक
--Advertisement--