कुत्ते ने दिखाई वफादारी, बचाई मालिक की जान, फिर हो गया शहीद

img

अजब-गजब ।। आज हम आपको ऐसे कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक जहरीले सांप से ना सिर्फ अपने मालिक और उसके परिवार जी जान बचाई बल्कि यह भी सबित किया कि कुत्ते हमेशा इंसानों के वफादार होते हैं।

समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, घटना बिहार के भागलपुर के साहेबगंज की है। सोमवार रात एक कोबरा सांप वहां रहने वाले डॉक्टर पूनम के घर में घुसने की कोशिश कर रहा था उसी दौरान डॉक्टर के चार पालतू कुत्तों ने उस जहरीले सांप से लोहा लिया और उसे घर में घुसने से रोक लिया जिस चक्कर में उनकी जान चली गई।

पढ़िए-संजय दत्त का इस गंभीर बीमारी के बाद नामचीन अस्पताल में हुई सर्जरी, डॉक्टरों ने मौत के मुंह से निकाला

चारों कुत्तों की एक साथ मौत से पूरा परिवार सदमे में है। घर वाले इस बात से भी भयभीत हैं कि कोबरा अगर घर के अंदर आ जाता तो कुछ भी हो सकता था लेकिन कुत्तों ने उनकी जान बचा ली। दरअसल सांप से लड़ाई के दौरान ये चारों कुत्ते (Dog) बुरी तरह से जख्मी हो गए हालांकि अंत में इन्होंने सांप को मार ही दिया। इस पूरा घटना का वीडियो फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

जब तक सांप मर नहीं गया वे उससे लड़ते रहे। चारों कुत्ते (Dog) एक-एक करके सांप से उलझते चले गए पहले दो कुत्तों की जान चली गई जिसके बाद दो अन्य कुत्ते (Dog) उन्हें बचाने के लिए आए तो उन्होंने भी सांप के साथ लड़ाई के दौरान अपना दम तोड़ दिया। मृत कुत्तों को देखकर सभी की आंखें नम हो गई। गली मोहल्ले में कुत्तों की वफादारी (Loyalty) की चर्चा होने लगी।

फोटो- फाइल

Related News