नई दिल्ली ।। टीम इंडिया England दौरे पर टेस्ट सीरीज हार चुकी है। हालांकि, अभी आखिरी टेस्ट बचा हुआ है, लेकिन सीरीज़ का फैसला तो हो ही चुका है। England को 3-1 की अजय बढ़त प्राप्त है।
अगर आपको कहा जाए कि भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज में हार की जिम्मेदारी एक 5 करोड़ रुपए की डील है तो आप क्या कहेंगे? दरअसल, टीम इंडिया की सीरीज में हार की बड़ी वजह टीम का असंतुलित होना है। असंतुलित इसलिए क्योंकि कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होकर खेल नहीं पाए, जिसमें भुवनेश्वर कुमार और नियमित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा शामिल हैं।
पढ़िए- INDvsENG : कप्तान विराट कोहली ने तोड़ा ब्रायन लारा का विश्व रिकॉर्ड !
भुवनेश्वर कुमार की कमी तो भारतीय गेंदबाजों ने पूरी कर दी। शमी अच्छा कर रहे हैं, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह ने भुवी की कमी पूरी कर दी। साहा की कमी पूरी होती नहीं नज़र आई। पहले दिनेश कार्तिक को आज़माया गया। उनके फेल होने के बाद ऋषभ पंत को आजमाया गया। वह भी कुछ खास नहीं कर सके। याने साहा की कमी पूरी सीरीज में खली। प्रमुख बल्लेबाज़ फेल रहे और इस स्थिति में साहा शिद्दत से याद आए।
पंत ने कैच ड्रॉप किए, बाई के रन दिए और बल्लेबाज़ी में भी तीर नहीं मारा। कमोबेश यही हाल दिनेश कार्तिक का रहा। दोनों में से किसी ने भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। साहा और भी याद आए। अगर साहा होते तो विकेट के पीछे फंबल भी नहीं होते और रंन भी बनते। आप इन सबके बीच 5 करोड़ की डील कहां से आ गई हम आपको बताते हैं।
पढि़ए- कोहली बोले- सिर्फ कड़ी टक्कर देना ही नहीं, टीम को जीताना सबसे बड़ी जिम्मेदारी !
रिद्धिमान साहा England में सीरीज में नहीं खेल पाए हैं तो उसके पीछे आईपीएल के दौरान उनको लगी हुई चोट है। IPLके एक मुकाबले में केकेआर के गेंदबाज शिवम मावी की गेंद पर साहा की उंगली पर चोट लगी। बस यही साहा घायल हो गए तो अब तक फिट नहीं हो पा रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस आईपीएल के लिए साहा को 5 करोड रुपए की कीमत देकर अपने साथ जोड़ा था।
साहा के लिए कीमत 5 करोड़ रुपय की चुकाई कि वह विकेटकीपर के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएं। साहा को नई गेंद के सामने झोंक दिया गया, नतीजा उंगली में चोट।
इस 5 करोड़ रुपए की डील के तहत साहा को वह सब करना था, जो उनसे उम्मीद की जा रही थी। इस बीच वे चोट खाए बैठे। इस चोट के बाद वे आईपीएल के फाइनल में भी नहीं खेल पाए। उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस कर दी।
साहा बाद में England दौरे तक भी फिट नहीं हो पाए और उनकी अनुपस्थिति में जो खिलाड़ी आजमाएं, वे फ्लॉप हो गए। इसका पूरा नुकसान भारतीय टीम को भुगतना पड़ा। इस तरह 5 करोड की डील के पीछे भारतीय टीम को England में सीरीज़ गंवानी पड़ी। अगर यह डील ना होती तो साहा को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर उतारा जाता और शायद उन्हें चोट ना लगती।
फोटो- फाइल
--Advertisement--