मुंबई।। मशहूर अदाकारा और करोड़ों दिलों पर राज करने वाली फिल्म अभिनेत्री श्री देवी का दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। निधन की खबर आग की तरह फैली, जिसने सुना वो स्तब्ध रह गया। सभी के चेहरों से दुःख स्पष्ट झलक दिखाई पड़ रहा था। श्री देवी के निधन से जहाँ हर कोई हैरान है वहीँ पुरे देश में शोक की लहर सी दौड़ गयी है।
www.upkiran.org
निधन की खबर सुनते ही मुंबई के अंधेरी स्थित उनके घर के बाहर हजारों की तादात में भीड़ इकट्ठी हो गयी है। भीड़ को देखते हुए मुंबई पुलिस ने श्री देवी के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक श्रीदेवी को अचानक हार्ट अटैक आया और उन्हें बचाया नहीं जा सका।
पढ़िए- पीएम मोदी को लेकर वायरल हो रहे वीडियो पर महानायक अमिताभ बच्चन ने लगाए इस तरह ठहाके
दुबई में अभिनेत्री श्रीदेवी फैमिली वेडिंग में शामिल होने पहुंची थी। उनकी निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान और दुखी है। श्री देवी के फैंस सहित पूरा बॉलीवुड सदमें में है।
परिवार के करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार श्री देवी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया जाएगा। श्री देवी के निधन पर देश भर से शोक संवेदनाओं भरे सन्देश आने शुरू हो गए हैं।
पढ़िए- Bollywood के इन तीन खान ने मिलकर तबाह किया इस हीरोइन का करियर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीदेवी के आकस्मिक निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट करके निधन पर दुख जताया गया। PMO की ट्वीट में कहा गया है कि, “प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय और अचानक निधन से दुखी हूँ। लंबे करियर में उन्होंने अलग-अलग तरह के यादगार रोल निभाए। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हूँ। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
Saddened by the untimely demise of noted actor Sridevi. She was a veteran of the film industry, whose long career included diverse roles and memorable performances. My thoughts are with her family and admirers in this hour of grief. May her soul rest in peace: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 25, 2018
Shocked to hear of passing of movie star Sridevi. She has left millions of fans heartbroken. Her performances in films such as Moondram Pirai, Lamhe and English Vinglish remain an inspiration for other actors. My condolences to her family and close associates #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 25, 2018
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
Saddened by the loss of Sridevi. My deepest condolences to her family and loved ones.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 25, 2018
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सचिन तेंदुलकर ने श्रीदेवी के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि इस दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। हम उन्हें देख कर बड़े हुए हैं। इस सच को सहन करना हमारे लिए बहुत ही कठिन है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।
पढ़िए- VIDEO: शादी के बाद घर आयी दुल्हन ने सुहागरात में दिया बच्चे को जन्म, ससुर बेहोश
I have no words to express how i feel. We have grown up seeing her. It is difficult to digest that she is not with us. My heartiest condolences to her family: Sachin Tendulkar on #Sridevi. pic.twitter.com/FEl2nTYoqi
— ANI (@ANI) February 25, 2018
वहीँ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि – न जाने क्यों अजीब सी घबराहट हो रही है!!
T 2625 – Óñ¿ Óñ£Óñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñòÓÑìÓñ»ÓÑéÓñü , ÓñÅÓñò ÓñàÓñ£ÓÑÇÓñ¼ Óñ©ÓÑÇ ÓñÿÓñ¼Óñ░Óñ¥Óñ╣Óñƒ Óñ╣ÓÑï Óñ░Óñ╣ÓÑÇ Óñ╣ÓÑê !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 24, 2018
फिल्म अभिनेत्री प्रियंका ने ट्वीट कर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा है कि – मेरे पास शब्द नहीं हैं। जिन्हें उनसे प्यार था उनके लिए मैं शोक प्रकट करती हूँ।
I have no words. Condolences to everyone who loved #Sridevi . A dark day . RIP
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 24, 2018
Ye Lamhe , ye pal hum har pal yaad karenge.. ye mausam chale gaye toh hum fariyad karenge.. #RIPSridevi
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 24, 2018
श्रीदेवी के पड़ोसी जीसी घोष श्री देवी के निधन पर बहुत दुखी हैं उन्होंने कहा कि, “यह बहुत ही दुखद है। भारत और फिल्म इंडस्ट्री को श्रीदेवी के जाने से बहुत बड़ा झटका लगा है।”
It is a very sad event. It is a loss to the film industry and to India. I have watched many of her films. She used to live in the same area. : GC Ghosh, resident of Andheri on passing away of actress #Sridevi pic.twitter.com/Uc9kNxpFoi
— ANI (@ANI) February 25, 2018
करोड़ों दिलों की मल्लिका और मशहूर बॉलिवुड अदाकारा श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ थी जो पिछले वर्ष 2017 में आई थी। इसे रवि उदयवार ने निर्देशित किया था और प्रॉड्यूसर श्रीदेवी के पति बॉनी कपूर थे। इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने भी भूमिका निभाई थी।
पढ़िए- इस एक्ट्रेस ने बिकनी फोटो शेयर कर लोगों को दिया ये संदेश, देखिए तस्वीरें
--Advertisement--