New Delhi. भारतीय वायुसेना ने 27 फरवरी को हुई हवाई लड़ाई में एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के ठोस सबूत होने की बात कही तो पाकिस्तान तिलमिला गया है। पाकिस्तान ने हमेशा की तरह झूठा बयान जारी कर भारत के दावे को खारिज किया है।

पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को कहा कि भारत जम्मू कश्मीर के नौशेरा में हवाई संघर्ष में पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को मार गिराने के कोई भी सबूत पेश करने में विफल रहा है।
सबूत देने में नाकाम रहा भारत
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, ‘बार-बार दोहराने से झूठ सच में बदल नहीं जाता। एफ 16 को मार गिराने के सबूत होने का दावा करने के बावजूद भारतीय वायु सेना इसे पेश करने में नाकाम रही है।’
भारत ने जारी की तस्वीरें
भारतीय वायुसेना के एअर वाइस मार्शल आर।जी।के। कपूर ने एक मीडिया ब्रीफिंग में भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने से संबंधित रडार तस्वीरें दिखाईं।
उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के पास काफी विश्वसनीय सूचना और साक्ष्य हैं जो स्पष्ट संकेत देते हैं कि 27 फरवरी की हवाई कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना ने अपना एक एफ-16 विमान खो दिया।
_746285340_100x75.jpg)
_320859428_100x75.jpg)

_24590204_100x75.jpg)
_1576707768_100x75.jpg)