नेशनल डेस्क ।। अगले महीने सितंबर से केंद्र की मोदी सरकार देश में बहुत-सी सुविधायें बंद करने जा रही है। जिससे आम जनता पर बड़ा असर पड़ सकता है।
महंगा होगा टिकट
IRCTC हर यात्री को फ्री में ट्रेवल इंश्योरेंस की सुविधा देती आ रही है, लेकिन अब 1 सितंबर से ई-टिकट पर दी जाने वाली फ्री Travel Insurance की सुविधा समाप्त कर दी जाएगी। यानी अब अगर कोई यात्री Travel Insurance को लेना चाहेगा, तो उसे इसके लिए ज्यादा रूपयों का भुगतान करना होगा। यानी कुल मिलाकर Insurance के साथ अब आपका टिकट फिर से महंगा हो जाएगा।
पढ़िए- पहली बार अंतरिक्ष यात्री ने नासा से दिया इस्तीफा
डाकघर में पेमेंट बैंक की शुरुआत
1 सितंबर से भारतीय डाकघर में पेमेंट बैंक की शुरुआत होने जा रही है। बताया गया है कि यह बैंक सामान्य बैंकों की तुलना में बहुत अलग होगा। यह भी बताया जा रहा है कि यह देश का पहला ऐसा बैंक होगा, जो लोगों तक डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा मुहैया कराएगा।
देना होगा पेनाल्टी
अगर आपने 31 August 2018 तक अपना ITR फाइल नहीं किया तो आपको 1 सितंबर से इसके लिए पेनाल्टी देनी होगी। जानिए आपको इस सूरत में कितनी पेनाल्टी देनी होगी।
अगर आप 31 August 2018 तक अपना ITR दाखिल नहीं करते हैं, तो आपको पेनाल्टी का भुगतान करना होगा जो कि अवधि के दौरान अलग-अलग हो सकता है। यह पेनाल्टी आप पर Income Tax की धारा 234F के तहत लगाई जाएगी।
फोटो- डेमो
--Advertisement--