देेवेन्द्र फडणवीस ने शिवसेना को अचानक दिया तगड़ा झटका, किया बड़ा ऐलान और कहा कि महाराष्ट्र में तो…

img

नई दिल्ली ॥ महाराष्ट्र में सरकार बनाने का रास्ता अभी तक साफ नहीं हुआ है। इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक बड़ा बयान देकर फिर से सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, फडणवीस ने शिवसेना की उस मांग को ठुकरा दिया है, जिसमें 2.5-2.5 साल का सीएम बनने की बात हो रही थी।

सीएम डी. फडणवीस ने कहा है कि शिवसेना और BJP के बीच कोई 50-50 के फॉर्मूले पर बात नहीं हुई थी। फडणवीस ने कहा है कि शिवसेना की मांगों पर मेरिट के आधार पर विचार हो रहा है, हमारे पास कोई प्लान B या C नहीं है, ये बात तय है कि मैं ही सीएम बनूंगा। फडणवीस ने निर्दलीय विधायकों के समर्थन की भी बात कही है।

पढि़ए-हरियाणा चुनाव में हार की समीक्षा करेगी BJP, 7 मंत्री हारे, 5 बागी निर्दलीय जीते

उन्होंने कहा कि हमारे पास दस निर्दलीय विधायकों का समर्थन है, जल्द ही ये संख्या 15 तक पहुंचेगी। फडणवीस ने ये बयान देकर शिवसेना को तगड़ा बड़ा झटका दिया है, क्योंकि शिवसेना चुनावी परिणामों के बाद से ही 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी हुई है। हालांकि वो अभी भी अपनी मांग पर कायम है। फडणवीस के इस बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान आया है।

उन्होंने बताया कि BJP अब अपनी बात से पलट रही है, चुनाव से पहले 50-50 के फॉर्मूले पर बात हुई थी। संजय राउत ने कहा कि हम अपना हक मांगेंगे, शिवसेना सत्ता की भूखी नहीं है, हमारे लिए और विकल्प खुले हैं। संजय राउत ने बताया कि महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं है, जिसका पिता जेल में हो।

Related News