ससुर ने ऋण लेकर लगाया बहू के कमरे में CCTV , फिर बहू ने जो किया वो…

img

पटना ।। खुसरूपुर के एक शख्स को अपनी बहू का ऐसा डर लगा कि उसे कर्ज लेने के बाद घर में CCTV कैमरा लगाना पड़ गया। ससुर ने बताया कि बहू ने कई बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुकी है। बहू की धमकी से परेशान ससुर को किसी ने ये सुझाव दिया कि अधिक परेशान होने की बजाय घर में कैमरा लगा दो। जिसके बाद ससुर ने अपने पड़ोसियों से उधार लिया और घर में 4 जगह CCTV कैमरे लगवा दिए। इसके बाद उसने रविवार को महिला आयोग पहुंचकर अपना दर्द बयां किया।

पीड़ित ससुर ने कहा कि बहू ने गुस्से में अपने बच्चों को मिट्टी का तेल पिला चुकी है और अपने पति को सीढ़ियों से धक्का दे चुकी है। इसके बावजूद वह कहती है कि सुसाइड कर लेगी और पूरे घर को फंसा देगी। इसी डर के चलते घर में 4 जगह CCTV कैमरे लगवाए गए हैं जिनमें बहु का बेडरूम भी शामिल है।

पढि़ए-ट्रेन में सोती युवती के पास पेंट की चैन खोलकर युवक करने लगा ये गंदा काम !

उन्होंने कहा कि मैं अकेले मजदूरी करके घर का खर्च चलाता हूं बेटा भी हमेशा बीमार रहता है और जब घर लौट कर आता हो तो अपनी बहू की धमकियां सुनना पड़ता है। अब कम से कम किसी केस में फंसने का डर तो नहीं रहेगा।

महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने बताया कि महिला ने उत्पीड़न की शिकायत की थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद समझौता हो गया। दरअसल, CCTV लगाने से नाराज बहू ने महिला आयोग और फैमिली कोर्ट में पति, ससुर, सास, ननद और अन्य देवर के विरूद्ध घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद सभी बातों का खुलासा हो गया।

फोटो- प्रतीकात्मक

Related News