
उत्तराखंड ।। मीडिल सीरिया से एक बड़ी घटना की सूचना मिली है। वहां के एक सैन्य एयर पोर्ट पर युद्ध सामग्री में धमाका होने से काफी नुकसान हुआ है। इस घटना में 26 सैनिकों की मौत हो गई। इनमें 7 अफसर भी शामिल हैं। इस बारे में सीरियाई सरकार समर्थित एक न्यूज पेपर से जानकारी मिल रही है।
न्यूज पेपर ने एक सैन्य अफसर के हवाले से अपने रिपोर्ट में लिखा कि होम्स प्रांत के शायरात एयर पोर्ट पर भयानक धमाका हुआ। रिपोर्ट की माने तो घटना शनिवार को हुई। ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटीर फॉर ह्यूमन राइट्स ने आशंका जताई है कि मरने वाले सैनिकों की संख्या 31 तक पहुंच सकती है।
पढ़िए-पाकिस्तान की इस लेडी सिंघम की जमकर हो रही तारीफ, जानिए- इन दिनों क्यों हैं सुर्खियों में
फिलहाल, शुरुआती जांच के बाद जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार ये धमाका आर्मी के गोला-बारूद जैसी साम्रागी ढोते समय हुए एक तकनीकी गलती के कारण हुआ। हालांकि, जांच अभी भी जारी है। इसलिए धमाके के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है।
आपको बता दें कि मध्य सीरिया स्थित शायरात एयरबेस वहां के प्रशासन का सबसे महत्वपूर्ण ठिकाना है। 2017 में अमेरिका ने दमिश्क पर हमला करने के लिए कई विपक्षी क्षेत्रों पर केमिकल अटैक के बाद इसी एयर बेस को निशाना बनाया। युद्घग्रस्त सीरिया ऐसे ही हमलों के कारण लगातार अशांत रहता है। साथ ही इसके चलते वहां के आम नागरिक निरंतर प्रभावित होते रहे हैं।
फोटो- फाइल
--Advertisement--