सिर्फ 84 रुपये में भरें ये फार्म, आपके Bank A/C में पूरे 24 हजार रुपए भेजेगी मोदी सरकार

img

डेस्क ।। अगर आप एक बार कोई मूवी देखने जाएं या रेस्टोरेंट में चाय-नाश्‍ते के लिए जाएं तो एक व्यक्ति पर 150-200 रुपए आसानी से खर्च हो जाते हैं। ऐसा करते समय बहुत से लोगों को इन 150-200 रुपयों की ज्यादा वैल्यू समझ में नहीं आती होगी। बचत करते समय भी ज्यादातर लोगों को लगता है कि 100 या 200 रुपए बचाकर क्या कर पाएंगे।

लेकिन अगर एक महीने में सिर्फ 1 मूवी टिकट या एक बार रेस्टोरेंट का खर्च बचा लें तो भविष्‍य में आजीवन इनकम का एक अच्छा जरिया मिल जाएगा। हम आपको बताएंगे कि किस तरह से सिर्फ 84 रुपए मंथली बचत कर आप आजीवन 24000 रुपए सालाना पाने के हकदार बन सकते हैं।

पढ़िए- 2019 चुनाव से पहले मोदी सरकार के लिए आई बुरी खबर, जानकर आ सकता है गुस्सा

हम यहां एक ऐसी ही सरकारी स्कीम अटल पेंशन योजना के बारे में बता रहे हैं, जिससे आज 1 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। यह स्कीम 18 साल से लेकर 40 साल के किसी भी देश के नागरिक को मौका देती है। योजना से जुड़ने के लिए बैंक में एक बचत खाता और आधार कार्ड होना जरूरी है। इसमें योगदान करने की मिनिमम अवधि 20 साल है।

योजना में अलग-अलग ब्रैकेट के तहत 42 रुपए मंथली से 1454 रुपए मंथली जमा किया जा सकता है। 60 साल की उम्र होने के बाद सरकार मंथली बेसिस पर पेंशन देना शुरू कर देती है। 84 रुपए मंथली जमा का प्लान : अगर आप 18 साल के हो चुके हैं तो हर महीने 84 रुपए बचत का प्लान कर सकते हैं। 18 साल में निवेश शुरू करते हैं तो 60 की उम्र तक हर महीने 84 रुपए योजना के तहत जमा करना होगा। 60 की उम्र होने पर आपको जिंदा रहने तक हर साल 24 हजार रुपए मिलते रहेंगे।

अगर आप 18 साल के हो चुके हैं तो हर महीने 210 रुपए बचत का प्लान कर सकते हैं। 18 साल में निवेश शुरू करते हैं तो 60 की उम्र तक हर महीने 210 रुपए योजना के तहत जमा करना होगा। 60 साल की उम्र होने पर आजीवन हर साल 60 हजार रुपए मिलते रहेंगे।

18 साल की उम्र में हर महीने 168 रुपए बचत का प्लान भी कर सकते हैं। 18 साल में निवेश शुरू करते हैं तो 60 की उम्र तक हर महीने 168 रुपए योजना के तहत जमा करना होगा। 60 साल की उम्र होने पर आपको आजीवन हर साल 48 हजार रुपए मिलते रहेंगे।

12 हजार सालाना के लिए 168 रुपए मंथली निवेश : 18 साल की उम्र में हर महीने 42 रुपए बचत का प्लान भी कर सकते हैं। 18 साल में निवेश शुरू करते हैं तो 60 की उम्र तक हर महीने 42 रुपए योजना के तहत जमा करना होगा। 60 साल की उम्र होने पर आपको आजीवन हर साल 12 हजार रुपए मिलते रहेंगे।

फोटो- फाइल

Related News