चीन की सहायता को लेकर पहले डोनाल्ड ट्रंप ने इस दिग्गज भारतीय पर लगाया था आरोप, उसके बाद कहा कुछ ऐसा कि…

img

नई दिल्ली ।। यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि Google कंपनी अमेरिकी सेना के प्रति प्रतिबद्ध है। ट्रंप का ये बयान भारतीय मूल के Google SEO सुंदर पिचाई से मिलने के बाद आया है। कुछ दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने Google पर आरोप लगाया था कि वो चीन व उसकी सेना की सहायता कर रहा है।

बीते कुछ माह में ट्रंप ने कई बड़ी कंपनियों के खिलाफ मुखर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि Google चीन व उसकी सेना की सहायता कर रहा है, लेकिन अमेरिका को नहीं। बीते बुधवार को, सुंदर पिचाई से बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि बैठक बहुत अच्छी तरह से खत्म हुई।

पढ़िए-जेल से बाहर आया पाकिस्तान का ये दिग्गज नेता, बाहर आते ही पहले…

उन्होंने कहा कि अभी-अभी Google के प्रेसिडेंट सुंदर पिचाई से मिला हूं। वो वाकई में बहुत अच्छे हैं। ट्रंप ने बताया कि पिचाई ने कहा कि वो अमरीकी सेना के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमने उनसे राजनीतिक तौर पर भी बात किया कि Google कैसे हमारे लिए बेहतर कर सकता है। यह बैठक अच्छी तरह से समाप्त हुई।

बैठक के बाद पिचाई की तरफ से कोई फौरी बयान नहीं आया। हालांकि, Google प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति के साथ कंपनी की बातचीत बेहतर रही। Google प्रवक्ता ने कहा कि अमरीकी वर्कफोर्स में निवेश करने को लेकर राष्ट्रपति के साथ हमारी बातचीत बेहतर रही। उभरती तकनीक का विकास को लेकर हम अमरीकी सरकार के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

फोटो- फाइल

Related News