पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने किया बड़ा ऐलान, कहा आम जनता…

img

जौनपुर।। देश के प्रधानमन्त्री ने जनता से झूठ बोला और आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया। किसी के अच्छे दिन नहीं आये।मंहगाई कम होने के बजाय लगातार बढती जा रही है। न कालाधन आया और न किसी के खाते में पन्द्रह लाख आये।नौजवानों को नौकरी और रोजगार देने का सपना जो प्रधानमन्त्री ने दिखाया था वह टूट गया।किसानों का न तो कर्जा माफ हुआ और न उनकी आय दुगुनी हुई।उक्त बातें गजराज सिंह इण्टर कालेज जमुनिया शाहगंज जौनपुर में सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कही।


समाजवादी पार्टी विधानसभा शाहगंज के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन गजराज सिंह इण्टर कालेज जमुनिया शाहगंज जौनपुर में सम्पन्न हुआ।सम्मेलन के झण्डारोहण व उद्घाटनकर्ता पूर्व शिक्षामन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा मुख्य अतिथि पूर्वसांसद बालकुमार पटेल संयोजक पूर्वमन्त्री व विधायक शैलेन्द्र यादव ललई पूर्वसांसद तूफानी सरोज, विधान परिषद सदस्य राम जतन राजभर, पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव, अध्यक्ष लल्लन यादव, विशाल वर्मा, ज्वाला प्रसाद यादव, राज नरायन विन्द चौधरी राम लौटन निषाद,श्यामलाल पाल, आयोजक संजय यादव, मिथिलेश यादव, राजेश विश्वकर्मा, श्याम नरायन विन्द, पूनम मौर्य, हिसामुदीन ने भी सम्बोधित किया।

सरकार लगातार झूठ बोल रही है।पिछडों और दलितों के आरक्षण पर लगातार हमला हो रहा है।अब आरक्षण के तहत किसी पिछडे को नौकरी नहीं मिलने वाली।भाजपा सरकार पिछडो दलितो और मुस्लिमो की विरोधी है।पूरे देश के गरीबो को नोटबन्दी जीएसटी में उलझा दिया।प्रधानमंत्री के रिश्तेदार नीरव मोदी बैंको का सारा पैसा लेकर विदेश भाग गया और बैंके कंगाल हो गयी।यह सरकार गरीबों और किसानों की बिरोधी है और पूजीपतियों की हितैषी है।

आज तक विकास का एक भी काम नहीं हुआ और चुनाव आते ही फिर भाजपा देश को फिर हिन्दू मुस्लिम में उलझा रही है।जब जब चुनाव आता है भाजपा हमें हिन्दू बनाती है हमारा वोट ले लेती है और सरकार बना लेती है और जब हमें अधिकार और सम्मान देना होता है तो पिछडा और दलित बनाकर हमारा तिरस्कार करती है।श्री विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी और आरएसएस से सावधान रहने को कहा।

पिछड़ावर्ग सम्मेलन में सपा नेता राम आसरे विश्वकर्मा ने न्यायपालिका में की आरक्षण की मांग, कहा…

बीजेपी को हराने के लिये सभी दलितों-पिछडों मुस्लिमों को एकजुट करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि लोकसभा में जनता बदलाव चाहती है।देश को नये प्रधानमंत्री का इन्तजार है और वह प्रधानमंत्री विपक्ष के गठबन्धन का होगा।पूर्व मंत्री विश्वकर्मा ने सपा कार्यकर्ताओं से लोकसभा के चुनाव के लिये तैयार रहने को कहा। इस बार माननीय श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में भाजपा को हटायेंगे और भविष्य में अपनी सरकार बनायेंगे।

Related News