img

लखनऊ।। सपा और बसपा अपनी कड़वाहट भूल कर 23 साल बाद एकजुट हुए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती की एकजुटता के बाद विरोधी पार्टी बीजेपी गेस्ट हाउस कांड की बात करने लगी है। भाजपा को ये डर बुरी तरह से सता रहा है कि कहीं सपा और बसपा के एक साथ आने से उनका पत्ता साफ न हो जाये। इसीलिए गठबंधन के बाद से भाजपा सपा और बसपा पर हमलावर है।

 

गेस्ट हाउस कांड को

कई वर्षों तक सपा और बसपा के बीच द्वेष का सबसे बड़ा कारण रहे गेस्ट हाउस कांड को सपा नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने सिरे से खारिज ही कर दिया है। उन्होंने कहा है कि गेस्ट हाउस कांड में कुछ हुआ ही नहीं था। कुछ गलतफहमियां थीं जिन्हें बीजेपी ने राजनीतिक लाभ के लिये तूल देकर बढ़ा चढ़ा दिया। भाजपा तो सपा-बसपा गठबंधन से घबराकर उसे बार-बार दोहराती रहती है।

सपा नेता शिवपाल यादव का बयान, कहा बीजेपी की इस कमजोरी का सपा को मिलेगा फायदा

बीजेपी को पूरी तरह

कानपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में आये शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। बीजेपी द्वारा गेस्ट हाउस कांड को जोरदार तरीके से उठाये जाने को लेकर शिवपाल ने कहा कि, उस कांड में सिर्फ कुछ गलतफहमियां थीं। तब भी बीजेपी उसे तूल दिया था और फिर वही कर रहे हैं। शिवपाल यादव का कहना था कि गठबंधन लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पूरी तरह साफ कर देगा। उन्नाव गैंगरेप-कांड पर कहा कि प्रदेश में वही हो रहा है, जो योगी सरकार में होना था। वैसे मामले में कार्रवाई हो गई है, इसलिये अब कुछ कहने की जरूरत नहीं है। हाँ, इतना जरूर है कि हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेने के बाद सरकार जाग रही है। अपनी आगे की रणनीति के सवाल पर इतना ही बोले कि इसके लिए इंतजार कीजिये।

संविधान दिवस पर बोली मायावती, लगाए ये गंभीर आरोप

46 जिलों में फैल चुके

कानपुर जिले से शुरू होकर 46 जिलों में फैल चुके ‘शिवपाल यादव फैंस एसोसिएशन’ को ब्लॉक और बूथ तक ले जाने की खुली घोषणा रविवार को खुद शिवपाल ने की। इस संगठन के जरिये ‘बेईमानों’ से लडऩे की हुंकार कई बार भरी और समाजवादी पार्टी का जिक्र तक नहीं किया। कानपुर में ‘शिवपाल यादव फैंस एसोसिएशन’ का सम्मेलन था। इस संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए शिवपाल यादव पहुंचे। सड़क से लेकर अंदर कार्यक्रम स्थल तक लाल टोपी धारी युवाओं की अच्छी-खासी भीड़ इशारा कर रही थी कि समाजवादी कुनबे में से ही पूर्व मंत्री ने अपनी अलग ब्रिगेड को मजबूती से खड़ा कर लिया है।

गुजरात में 11 साल की बच्ची के साथ 8 दिनों तक होता रहा घिनौना खेल, फिर पत्थर से कुचल कर…

हम हमारी टीम तैयार

46 जिलों में फैले इस संगठन को देख शिवपाल यादव ने कहा कि अब हम हमारी टीम तैयार है। इसी के माध्यम से हम बेईमान और भ्रष्टाचारियों से लड़ेंगे। केंद्र सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किये। युवा रोजगार के लिए परेशान हैं। किसी वर्ग का सम्मान नहीं बचा है। भरोसा दिलाता हूँ कि जीत हमारी ही होगी। कहा कि इस संगठन को अब ब्लॉक और बूथ स्तर तक खड़ा करना है। इस बीच उन्होंने एक बार भी सपा का नाम तक नहीं लिया।

आंबेडकर जयंती पर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा अब समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह की…

निजी नेटवर्क पार्टी

अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि शिवपाल यादव नई पार्टी बनाते हैं, तो यही उनका निजी नेटवर्क पार्टी का आधार बनेगा। कानपुर से एसोसिएशन के गठन की शुरुआत करने वाले प्रदेश अध्यक्ष आशीष चौबे ने बताया कि संगठन अब 46 जिलों में पहुंच चुका है। इसके लगभग एक लाख सदस्य हो चुके हैं। इसकी रिपोर्ट पूर्व मंत्री को दे दी गई है। वह लगातार कार्यक्रमों में भाग लेकर युवाओं से मुलाकात भी कर रहे हैं।

--Advertisement--